Rohit Sharma बर्थडे स्पेशल: हिटमैन के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे नहीं टूटेंगे, लंबी है करिश्माई आंकड़ों की फेहरिस्त
रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा जितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, उससे भी चतुर-चालाक कप्तान हैं। वे कई ट्रॉफी देश और अपनी आईपीएल टीम के लिए जीत चुके हैं। कई रिकॉर्ड उनके अटूट हैं।

हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल 2025 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा जितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, उससे भी चतुर-चालाक कप्तान हैं। वे कप्तान के तौर पर कई बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हैं। एमएस धोनी की कप्तानी भी एक बार तो उनके सामने फीकी लगने लगती है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट में अगर कप्तानी के नजरिए से किसी ने एमएस धोनी को टक्कर दी है तो वे रोहित शर्मा ही हैं। इसके अलावा व्हाइट बॉल क्रिकेट में वे भारत के सर्वकालिका में महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। रोहित शर्मा के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जो हाल-फिलहाल में टूटने वाले नहीं हैं।
30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईसीसी के दो टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमें एक टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। इसके अलावा दो एशिया कप, एक निदहास ट्रॉफी के अलावा पांच बार वे आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। वे भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को वनडे विश्व कप, टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लीड किया है।
अब बात करते हैं रोहित शर्मा के उन रिकॉर्ड्स की, जिनको तोड़ना आने वाले कुछ समय में नामुमकिन लगता है। इनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड है वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का। रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेली हुई है। इसके अलावा दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का। उनके अलावा कई और बल्लेबाजों ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है, लेकिन कोई दो भी दोहरे शतक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं जड़ा है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम वनडे विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा 5 शतक बनाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2019 के वनडे विश्व कप में पांच शतक जड़े थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी बहुत मुश्किल है। चौथा बड़ा रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम ये दर्ज है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सिक्स हिटर हैं। उनसे ज्यादा छक्के किसी ने भी नहीं जड़े हैं। वे अब तक 637 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं। इस रिकॉर्ड को अगले कई साल तक कोई भी नहीं तोड़ सकता।
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 11168 रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं। 49 शतक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं, जिनमें तीन दोहरे शतक भी शामिल हैं। 4301 रन वे टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं और 4231 रन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं। वे अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अभी भी वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा पांच शतक भी संयुक्त रूप से उन्होंने इस फॉर्मेट में जड़े हैं।