Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से बदलेगा मौसम, नैनीताल समेत 8 जिलों में बारिश-आंधी पर येलो अलर्ट
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम पूर्वानुमान में बारिश और आंधी का आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। एसडीआरएफ को भी चौबीसों घंटे अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। प्रदेश में पहाड़ी जिलों में बारिश के भी आसार हैं। बारिश एवं आंधी से दिन और तापमान में भी गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है।
वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट रहेगा। देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर जिलों में झोकेदार हवाएं 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, मंगलवार को देहरादून का तापमान 34.3 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में कमी होने से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली। उत्तराखंड में एक, दो और तीन मई को प्रदेशभर में बारिश के आसार हैं।
मसूरी में बारिश से मौसम हुआ सुहावना
पर्यटन नगरी मसूरी में मंगलवार को शाम को हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चली। आंधी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान जाफर हाल में टिन की दो चद्दर स्कूटर के ऊपर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय स्कूटर के ऊपर कोई बैठा नहीं था। वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। मसूरी आईं पर्यटक शालिनी गुप्ता का कहना था कि इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ रही है, जबकि यहां पर मौसम काफी सुहावना हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।