कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ दिए दो थप्पड़, भड़क गया KKR स्टार, यूजर बोले- बैन करो; VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने मंगलवार को KKR के रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़ दिए। मैच के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ दोनों हंसी-ठिठोली कर रहे थे तभी अचानक कुलदीप ने रिंकू के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। पहली बार तो रिंकू ने इग्नोर किया लेकिन दूसरी बार उन्होंने गुस्से में कुलदीप से कुछ कहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 14 रन से हरा दिया। मैच के बाद दिल्ली के कुलदीप यादव ने केकेआर के रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़ दिए। एक के बाद एक। वैसे ये हरभजन सिंह और श्रीसंत के बहुचर्चित थप्पड़ कांड जैसा तो नहीं था लेकिन रिंकू सिंह दूसरे थप्पड़ के बाद गुस्से में नजर आए थे। हंसी-मजाक में थप्पड़ मारना कहां तक ठीक है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर बंटे हुए दिख रहे हैं। कुछ तो बीसीसीआई से कुलदीप को बैन करने की मांग कर रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में कुलदीप यादव, रिंकू सिंह और कुछ दूसरे खिलाड़ी मैच के बाद हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं।
अचानक दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव केकेआर के बल्लेबाज कुलदीप सिंह के गाल पर थप्पड़ जड़ देते हैं। उन्हें तेज चोट लगती है और वह चौंक जाते हैं। तभी कुलदीप दूसरा थप्पड़ लगा देते हैं। इस बार रिंकू सिंह गुस्से में उन्हें देखते हैं और कुछ कहते हैं।
कुलदीप की इस हरकत से केकेआर के स्टारे काफी नाराज दिखते हैं। आगे क्या हुआ, यह क्लिप में नहीं है। वीडियो क्लिप में आवाज नहीं है, लिहाजा समझ पाना मुश्किल है कि असल में वहां बात क्या हो रही थी।
कुलदीप के इस व्यवहार पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है। कुछ ने तो यहां तक मांग की है कि बीसीसीआई को कुलदीप यादव को बैन कर देना चाहिए।
कुछ यूजर इसे दो दोस्तों का हंसी-मजाक बताते हुए कहा है कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।