CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई में चलेगा गेंदबाजों का चक्कर या बल्लेबाज गरजेंगे जमकर? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज चेन्नई और पंजाब के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले जान लीजिए कि चेन्नई कि पिच पर किसे मदद मिलेगी? पिच का मिजाज क्या रहेगा?

CSK vs PBKS Pitch Report: आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स है। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैदान इस बार मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को रास नहीं आया है। चेन्नई ने यहां पहला मुकाबला जरूर जीता था, लेकिन अगले चार मैचों में टीम को हार मिली। अब एक और हार चेन्नई को मिलती है तो पूरी तरह प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए बेताब होगी। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होगा। इससे पहले जान लीजिए कि चेन्नई की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या बल्लेबाज यहां रन बनाएंगे या गेंदबाज अपनी चमक बिखेरेंगे?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 90 मैच खेले गए हैं। इनमें से 49 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है, जबकि 39 मैचों में रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। इस तरह यहां पहले बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा होता है। पहली पारी का औसत स्कोर भी यहां 164 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहली पारी में यहां बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा होता है। इस सीजन एक बार भी कोई टीम यहां 200 के पार नहीं पहुंच पाई है।
वहीं, अगर गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो आईपीएल में इस्तेमाल होने वाली सभी स्टेडियम के मुकाबले यहां स्पिनरों का दबदबा ज्यादा रहता है। पेसर्स को यहां करीब 61 फीसदी विकेट मिलते हैं और 39 फीसदी से ज्यादा विकेट स्पिनरों को मिलते हैं। 606 विकेट पेसर्स ने आईपीएल में यहां निकाले हैं और स्पिनरों को 388 विकेट मिले हैं, जिससे कहा जा सकता है कि ये पिच बॉलिंग फ्रेंडली होगी। हालांकि, मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार ये मैदान रास नहीं आया, जिसने पांच में से चार मैच यहां हारे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।