ajinkya rahane hand injury update kkr medical team to assess seriousness ipl 2025 कितनी गंभीर है अजिंक्य रहाणे की चोट? KKR के लिए 'करो या मरो' चरण में कहीं भारी न पड़ जाए, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025ajinkya rahane hand injury update kkr medical team to assess seriousness ipl 2025

कितनी गंभीर है अजिंक्य रहाणे की चोट? KKR के लिए 'करो या मरो' चरण में कहीं भारी न पड़ जाए

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। उसके बाद वह बाकी के मैच में फील्ड में नहीं दिखे और सुनील नरेन ने कप्तानी की। केकेआर की मेडिकल टीम बुधवार को रहाणे की चोट की जांच करने वाली है कि मामला कहीं गंभीर तो नहीं है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
कितनी गंभीर है अजिंक्य रहाणे की चोट? KKR के लिए 'करो या मरो' चरण में कहीं भारी न पड़ जाए

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए। दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान शॉर्ट कवर पर फील्डिंग के दौरान फॉफ डु प्लेसिस के एक शॉट से रहाने के दाहिने हाथ में चोट आई। उसके बाद वह बाकी बचे मैच में नहीं दिखे। केकेआर ने 14 रन से मैच तो जीत लिया लेकिन कप्तान की चोट कहीं उसे भारी न पड़ जाए। बुधवार को केकेआर का मेडिकल स्टाफ उनकी जांच करके चोट की गंभीरता का पता लगाएगा।

चोट लगने के बाद रहाणे फील्ड से बाहर चले गए और उसके बाद मैच पूरा होने तक ग्राउंड पर नहीं आए। उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। उनके चोटिल होने के बाद बाकी के मैच में सुनील नरेन ने कप्तानी की।

रहाणे की चोट केकेआर के लिए चिंता की बात है। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टीम 10 मैच में 9 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे 4 मैच में से कम से कम तीन तो हर हाल में जीतने होंगे। केकेआर के लिए एक तरह से अब आईपीएल का बाकी बचा चरण 'करो या मरो' वाला है। ऐसे में अगर रहाणे चोट की वजह से कुछ मैच मिस करते हैं तो टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को पलीता लग सकता है।

हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राहत की बात ये है कि रहाणे को लगता है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। असली स्थिति तो बुधवार को मेडिकल जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। केकेआर के फीजियोथेरेपिस्ट प्रशांत पंचाडा उनकी चोट की जांच करेंगे।

ये भी पढ़ें:कुलदीप ने रिंकू सिंह को जड़ दिए 2 थप्पड़, भड़क गया KKR स्टार; यूजर बोले- बैन करो
ये भी पढ़ें:हाथ में था दर्द, फिर भी डटे रहे कप्तान अक्षर पटेल; मगर इस वजह से हार गई दिल्ली

मैच के बाद रहाणे ने प्रजेंटेशन के दौरान अपनी चोट को लेकर कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है। मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं अच्छा हो जाऊंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।