31 जुलाई तक गृहकर पर मिलेगी 10 फीसदी छूट
Prayagraj News - प्रयागराज में चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 1 मई से 10 फीसदी छूट मिलेगी। नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि भवन स्वामी 31 जुलाई तक छूट का लाभ ले सकते हैं। बकाया गृहकर के लिए घर-घर बिल भेजे जाएंगे। बिलों...
प्रयागराज। चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर एक मई से 10 फीसदी छूट मिलेगी। नगर निगम प्रशासन ने 10 फीसदी छूट देने का आदेश जारी कर दिया है। भवनस्वामी 31 जुलाई तक छूट का लाभ ले सकते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष का गृहकर बकाया है तो भवनस्वामियों को नगर निगम अधिनियम के अनुसार बकाए भवनस्वामियों को घर-घर बिल भी भेजा जाएगा। छूट का लाभ शहर के विस्तारित क्षेत्र के भवनस्वामियों को भी मिलेगा। इस बार उन इलाकों में गृहकर का बिल पहले वितरित किया जाएगा, जहां के भवनस्वामी पोर्टल का कम उपयोग करते हैं। भवनस्वामी गृहकर घर बैठे जमा कर सकते हैं। इसके के लिए बिलों पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। बिल जमा करने के लिए भवनस्वमियों को नगर निगम की अधिकारिक वेबसाइट www.allahabadmc.gov.in पर जाना होगा। साथ ही भवन स्वामी ऑनलाइन और नकदी बिल का भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों के कैश काउंटर 30 अप्रैल से पहले की तरह खुलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।