up top news today 30 april akshaya tritiya banke bihari cm yogi janta darshan weather crime politics akhilesh mayawati UP Top News Today: बाबा साहब के साथ अखिलेश की आधी तस्‍वीर पर भड़की BJP का प्रदर्शन, सीएम ने सुनीं फरियादें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 30 april akshaya tritiya banke bihari cm yogi janta darshan weather crime politics akhilesh mayawati

UP Top News Today: बाबा साहब के साथ अखिलेश की आधी तस्‍वीर पर भड़की BJP का प्रदर्शन, सीएम ने सुनीं फरियादें

सपा दफ्तर पर लगे विवादित होर्डिंग में बाबा साहेब के सथ अखिलेश यादव की आधी तस्‍वीर पर भड़की बीजेपी आज प्रदेश भर में सपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। उधर, सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन में लोगोंं की फरियादें सुनीं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: बाबा साहब के साथ अखिलेश की आधी तस्‍वीर पर भड़की BJP का प्रदर्शन, सीएम ने सुनीं फरियादें

UP Top News Today 30 April 2025: समाजवादी पार्टी दफ्तर पर लगे विवादित पोस्‍टर के खिलाफ आज भाजपा प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। समाजवादी पार्टी के होर्डिंग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाए जाने का बीजेपी विरोध कर रही है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' के जरिए मायावती ने पहलगाम आतंकी हमले पर दलों को नसीहत देने के साथ ही बाबा साहेब के अपमान को लेकर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्‍याएं सुनीं। सीएम ने 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। समस्‍याएं लेकर आए लोगों से सीएम योगी ने कहा कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

नेहा सिंह राठौर-माद्री काकोटी की मुश्किलें बढ़ीं, जांच तेज; कवि अभय बयान दर्ज

लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर और एलयू की शिक्षिका माद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मुकदमे की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने नेहा के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के संबंध में वादी और कवि अभय प्रताप सिंह के बयान दर्ज कर लिए हैं। उनसे एक्स पोस्ट का स्क्रिन शॉट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।

पहलगाम हमले पर नसीहत, बाबा साहेब के अपमान पर वार्निंग; मायावती ने चेताया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ सरकार आतंकियों और उन्‍हें शह देने वालों पाकिस्‍तान को कड़ा जवाब देने के लिए बड़े कदम उठा रही है। वहीं इस पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। कांग्रेस ने 'गायब' पोस्‍टर जारी कर पीएम की चुप्‍पी पर सवाल उठाया तो भाजपा ने कांग्रेस को 'लश्‍कर-ए-पाकिस्‍तान' और नेताओं को 'पाक एजेंट' बताते हुए पोस्‍टर निकाले।

पति की दाढ़ी नहीं भायी तो दुल्‍हन देवर संग हुई फरार, शादी के सातवें महीने बवाल

मेरठ में एक दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई। लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया लेकिन मौलाना ने इंकार कर दिया। इस पर विवाद होने लगा और पत्नी देवर के साथ फरार हो गई।

नर्सिंग कॉलेज की 26 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, उल्‍टी-दस्‍त से बेहाल; 7 भर्ती

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं खान के बाद फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। उल्टी-दस्त और पेट दर्द से पीड़ित छात्राओं को निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां 19 छात्राओं को ओपीडी में डॉक्टर ने सलाह दी। सात छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

बर्खास्त पाक शिक्षिका की तलाश में खुफिया एजेंसियां, नागरिकता छिपाकर पाई थी नौकरी

पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षिका बनी शुमायला खान उर्फ फुरकाना को बर्खास्त कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद वह फरार हो गई। अब खुफिया इकाइयां उसकी तलाश में लगी हैं।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।