many died in alwar after drinking poisonous liquor अलवर में जहरीली शराब का कहर! 2 दिन में 8 लोगों की मौत; कई की हालत गंभीर, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़many died in alwar after drinking poisonous liquor

अलवर में जहरीली शराब का कहर! 2 दिन में 8 लोगों की मौत; कई की हालत गंभीर

राजस्थान के अलवर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां जहरीली शराब पीने के कारण 8 लोगों की एक साथ मौत हो गई है। इस घटना में जहरीली शराब पीने वाले कई लोगों की हालत गंभीर है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
अलवर में जहरीली शराब का कहर! 2 दिन में 8 लोगों की मौत; कई की हालत गंभीर

राजस्थान के अलवर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। 2 दिन के अंदर 8 लोगों की मौत के बाद इलाके में हाहाकार मच गया है। हादसे के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है।

मामला अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों, पैंतपुर और किशनपुर का है। यहां जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। यह सब उस समय सामने आया जब 28 अप्रैल को एक ही दिन में पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने जो आरोप लगाए हैं। ग्रामीण सीधे तौर पर पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत की ओर इशारा करते हैं। उनका कहना है कि इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और संबंधित विभागों को भी थी।