Supreme Court landmark judgment Digital access fundamental right KYC visually impaired acid victims मौलिक अधिकार है डिजिटल एक्सेस, SC का ऐतिहासिक फैसला; KYC में बाधा नहीं बनेगी विकलांगता, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSupreme Court landmark judgment Digital access fundamental right KYC visually impaired acid victims

मौलिक अधिकार है डिजिटल एक्सेस, SC का ऐतिहासिक फैसला; KYC में बाधा नहीं बनेगी विकलांगता

SC ने कहा कि केंद्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि डिजिटल प्रक्रियाएं सभी के लिए सुलभ हों, फिर चाहे वह वह एसिड अटैक पीड़ित हों, या ऐसे लोग हों जिनका किसी अन्य वजह से चेहरा बिगड़ चुका हो या फिर दृष्टिहीन व्यक्ति हों।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
मौलिक अधिकार है डिजिटल एक्सेस, SC का ऐतिहासिक फैसला; KYC में बाधा नहीं बनेगी विकलांगता

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए डिजिटल एक्सेस को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार घोषित किया है। इसी के साथ शीर्ष अदालत ने एसिड अटैक पीड़ितों तथा दृष्टिबाधित लोगों के लिए 'नो योर कस्टमर' (KYC) प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए। न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की खंडपीठ ने इस विषय पर दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह निर्णय सुनाया।

क्या कहा कोर्ट ने?

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि डिजिटल प्रक्रियाएं, खासकर KYC जैसी अनिवार्य प्रक्रियाएं, सभी के लिए सुलभ हों, फिर चाहे वह वह एसिड अटैक पीड़ित हों, या ऐसे लोग हों जिनका किसी अन्य वजह से चेहरा बिगड़ चुका हो या फिर दृष्टिहीन व्यक्ति हों। यह अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार), अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और अनुच्छेद 15 (भेदभाव से सुरक्षा) के तहत सुनिश्चित किए गए हैं। कोर्ट ने विशेष रूप से कहा कि "डिजिटल एक्सेस का अधिकार, अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का अभिन्न अंग है।"

न्यायमूर्ति जे.बी. परदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने कहा, "हमने पाया है कि केवाईसी प्रक्रियाओं में बदलाव की आवश्यकता है, ताकि अक्षम व्यक्तियों, विशेष रूप से तेजाब हमले के पीड़ितों और दृष्टिबाधितों, को इन प्रक्रियाओं को पूरा करने में कोई परेशानी न हो।" कोर्ट ने अपने फैसले में 20 निर्देश जारी किए, जिनमें डिजिटल केवाईसी और ई-केवाईसी प्रक्रियाओं को अधिक समावेशी बनाने के लिए तकनीकी और नीतिगत बदलाव शामिल हैं।

दृष्टिहीन और एसिड अटैक पीड़ितों के लिए KYC में बदलाव जरूरी

कोर्ट ने कहा कि दृष्टिबाधित लोगों और अन्य ऐसे नागरिकों को जो सामान्य KYC प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाते, उनके लिए विशेष बदलाव जरूरी हैं। पीठ ने कहा, "हमने KYC प्रक्रिया में विकलांगजनों के लिए परिवर्तन की आवश्यकता को स्वीकार किया है। हमने 20 दिशा-निर्देश जारी किए हैं। याचिकाकर्ताओं में एसिड अटैक पीड़ित और दृष्टिहीन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चेहरे की विकृति के कारण वे KYC प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे थे। डिजिटल एक्सेस और आर्थिक अवसरों के इस युग में, अनुच्छेद 21 की व्याख्या तकनीकी युग के अनुरूप करनी होगी। डिजिटल डिवाइड को खत्म करना अब संवैधानिक जिम्मेदारी बन गई है।"

याचिकाकर्ता कौन थे?

पहली याचिका वकील और एक्सेसिबिलिटी प्रोफेशनल अमर जैन द्वारा दायर की गई थी, जो स्वयं 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नियमित रूप से KYC प्रक्रिया में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ये दिक्कतें अधिकांश दृष्टिबाधितों को झेलनी पड़ती हैं। उनका तर्क था कि मौजूदा KYC प्रणाली एक्सेसिबिलिटी को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई है और दृष्टिहीन लोग बिना किसी अन्य व्यक्ति की सहायता के यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते।

दूसरी याचिका एक एसिड अटैक पीड़िता प्रज्ञा प्रसून द्वारा दायर की गई थी। उन्होंने जुलाई 2023 में ICICI बैंक में खाता खोलने की कोशिश की थी, लेकिन बैंक ने डिजिटल KYC प्रक्रिया में 'लाइव फोटो' और 'आंखों को झपकाने' की शर्त के चलते उन्हें अयोग्य मान लिया। याचिका के अनुसार, RBI द्वारा तय की गई KYC प्रक्रिया में 'लाइवनेस' सिद्ध करने के लिए ग्राहक को कैमरे के सामने आंखें झपकाना अनिवार्य है। हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर हंगामे के चलते बैंक ने प्रज्ञा के मामले में विशेष छूट दी।

प्रज्ञा की याचिका में मांग की गई थी कि केंद्र सरकार को निर्देश दिए जाएं कि वह डिजिटल KYC प्रक्रिया के लिए एसिड अटैक पीड़ितों हेतु वैकल्पिक प्रणाली बनाए और सभी बैंक और डिजिटल सेवा प्रदाताओं को इन दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा जाए।

ये भी पढ़ें:समृद्ध अवैध कॉलोनियों का संरक्षण गंभीर चिंता का विषय, SC ने जारी किया नोटिस
ये भी पढ़ें:जज होना आसान नहीं… जब SC में भिड़ गईं इंदिरा जयसिंह तो क्यों बोल पड़े SG मेहता
ये भी पढ़ें:3 साल से फैसला नहीं सुनाने पर SC की कड़ी टिप्पणी, कहा- न्याय न मिलना बदतर

फैसले का महत्व

यह निर्णय उन लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आया है जो विकलांगता या चेहरे की विकृति के चलते डिजिटल सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश न केवल KYC प्रक्रिया में व्यापक बदलाव की ओर संकेत करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि डिजिटल इंडिया का सपना वास्तव में सभी के लिए समान रूप से सुलभ हो।

विस्तृत आदेश का इंतजार

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का विस्तृत फैसला अभी आना बाकी है, लेकिन अदालत ने संकेत दिए हैं कि यह दिशा-निर्देश व्यापक स्तर पर प्रभावी होंगे और सरकार को इनपर अमल सुनिश्चित करना होगा। कानूनी विशेषज्ञों ने इस फैसले को संवैधानिक अधिकारों की रक्षा में एक मील का पत्थर बताया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि डिजिटल पहुंच को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देना न केवल तकनीकी समाधान प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक न्याय को भी बढ़ावा देता है।