Robbers Steal 9 Lakhs from Service Center Near Ghazipur Police Station ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से नौ लाख की लूट, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRobbers Steal 9 Lakhs from Service Center Near Ghazipur Police Station

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से नौ लाख की लूट

Ghazipur News - गाजीपुर के बारा में ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से बदमाशों ने बुधवार सुबह नौ लाख रुपए लूट लिए। तीन अज्ञात लड़के आए और एक ने बातचीत के दौरान बैग चुराया। पुलिस मौके पर पहुंची...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 30 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से नौ लाख की लूट

गाजीपुर (बारा)। स्थानीय पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे 124 सी पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की सुबह नौ लाख रुपए लूट लिए। लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई । मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटा रही है। साथ है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। ज्ञात हो कि बारा गांव निवासी जाफर खान अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर सुबह बैठे थे कि तीन अज्ञात लड़के आए और उनके साथ बातचीत करते हुए कलम मांगने लगे। जिस पर दुकानदार ने बताया कि यहां कलम नहीं मिलता है दो लोग पल्सर बाइक पर ही बैठे रहे और तीसरा कुछ मांगने के लिए जाफर खान से बात करने लगा। इसी बीच मौका देखकर काउंटर पर रखा बैग लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। संचालक सहित लोगों के हो हल्ला मचाने पर भी मौके का फायदा उठाकर वे भागने में सफल रहे। ग्रामीणों द्वारा उनका पीछा भी किया गया लेकिन वे फरार हो गए। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने बगल के दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल के साथ साथ पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिली है। पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।