Health Point Premier League Encourages Active Lifestyle Post-Surgery in Ranchi हेल्थ पॉइंट प्रीमियर लीग में सर्जरी के बाद मरीजों का शानदार प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHealth Point Premier League Encourages Active Lifestyle Post-Surgery in Ranchi

हेल्थ पॉइंट प्रीमियर लीग में सर्जरी के बाद मरीजों का शानदार प्रदर्शन

रांची के हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल द्वारा बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हेल्थ पॉइंट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य मेजर ऑर्थोपेडिक सर्जरी के बाद मरीजों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
हेल्थ पॉइंट प्रीमियर लीग में सर्जरी के बाद मरीजों का शानदार प्रदर्शन

रांची, संवाददाता। हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल, बरियातू रांची की ओर से बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव में हेल्थ पॉइंट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य था- मेजर ऑर्थोपेडिक सर्जरी के बाद मरीजों को विश्वास दिलाना कि वे न सिर्फ सामान्य जीवन जी सकते हैं, बल्कि खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें भाग लेने वाले अधिकांश खिलाड़ी वे रहे, जिन्होंने डॉक्टर अनूप मोहन नायर (हड्डी एवं नस जोड़ रोग विशेषज्ञ) द्वारा घुटना प्रत्यारोपण, सर्जरी, लिगामेंट सर्जरी, कंधे व स्पाइन की सर्जरी करवाई थी। मरीजों ने इस लीग में क्रिकेट, फुटबॉल, जंप एंड स्ट्राइक, वॉक बैकवार्ड, स्टैंड ऑन वन लेग, कैटवॉक जैसे विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. नायर ने कहा कि यह टूर्नामेंट हर साल इसलिए आयोजित किया जाता है, ताकि सर्जरी के बाद लोगों के मन में जो डर और भ्रम होता है, उसे दूर किया जा सके। मरीजों, उनके परिजनों और डॉक्टरों ने मिलकर खेलों का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान हेल्दी डाइट, जीवनशैली और खेल को रोजमर्रा की ज़िंदगी में शामिल करने की महत्ता पर भी चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।