Bokaro Empowers 50 Women Entrepreneurs with Business Registration and Government Scheme Benefits शिविर में लगभग 50 महिला उद्यमियों ने कराया उद्यम पंजीकरण, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Empowers 50 Women Entrepreneurs with Business Registration and Government Scheme Benefits

शिविर में लगभग 50 महिला उद्यमियों ने कराया उद्यम पंजीकरण

शिविर में लगभग 50 महिला उद्यमियों ने कराया उद्यम पंजीकरणशिविर में लगभग 50 महिला उद्यमियों ने कराया उद्यम पंजीकरणशिविर में लगभग 50 महिला उद्यमियों ने क

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 1 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में लगभग 50 महिला उद्यमियों ने कराया उद्यम पंजीकरण

बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के लगभग पचास महिला उद्यमियों का बुधवार को उद्यम पंजीकरण किया गया। इसके साथ ही ये महिला उद्यमी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेन की पात्र हो गई हैं। ये सभी उद्यमी जन शिक्षण संस्थान बोकारो से प्रशिक्षित हैं। जिला उद्योग केंद्र की ओर से जन शिक्षण संस्थान के चास स्थित सभागार में आयोजित एक दिवसीय एमएसएमई फार्मेलाइजेशन कैंप सह जागरूकता कार्यक्रम में उद्यम पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने महिला उद्यमियों को पीएम विश्वकर्मा, पीएमईजीपी और पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण) आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए लघु एवं सूक्ष्म उद्यम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

साथ ही बताया कि उद्यम पंजीकरण हो जाने के बाद उद्यमी किसी भी प्रकार के लाभ के पात्र बन जाते हैं। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक फिलमोन बिलुंग ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेने की सार्थकता इसी में है कि सभी प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार से जुड़ जाएं। जन शिक्षण संस्थान की निदेशक नेहा पराशर ने कहा कि भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रांयोजित यह संस्थान अनौपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए समर्पित है, जिसका नेटवर्क सुदूर गांवों तक है। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र बोकारो के विकास प्रकाश, किशोर रजक, सुमित कुमार, मोहन प्रसाद, मोहम्मद अब्तुल्ला कमर, राजेश कुमार महतो के अलावा जन शिक्षण संस्थान, कार्यक्रम पदाधिकारी विद्या कुमारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।