7000mAh की बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर, RGB लाइट के साथ आ रहा OPPO का नया फोन, जल्द हो सकता लॉन्च OPPO K13 Turbo can Launch in India in May with 7000mAh battery RGB light cooling fan, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OPPO K13 Turbo can Launch in India in May with 7000mAh battery RGB light cooling fan

7000mAh की बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर, RGB लाइट के साथ आ रहा OPPO का नया फोन, जल्द हो सकता लॉन्च

OPPO K13 सीरीज के दो नए फोन जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकता है। वहीं OPPO K13 Turbo को लेकर खास जानकारी लीक हो चुकी है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 07:35 AM
share Share
Follow Us on
7000mAh की बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर, RGB लाइट के साथ आ रहा OPPO का नया फोन, जल्द हो सकता लॉन्च

OPPO ने हाल ही में भारत में K13 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और अब इसी सीरीज के दो नए मॉडल जल्द के जल्द आने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी OPPO K13x और OPPO K13 Turbo नाम से दो नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिनमें से K13 Turbo को लेकर खास जानकारी लीक हो चुकी है। इस फोन की हैंड्स-ऑन इमेज और फीचर्स सामने आ गए हैं, जिसमें इसके डिजाइन और कुछ खास फीचर्स की जानकारी मिलती है।

गेमिंग के लिए तैयार किया गया है OPPO K13 Turbo को

लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, OPPO K13 Turbo एक गेमिंग फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा। फोन के रियर पैनल पर दो पिल-शेप मॉड्यूल्स दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश यूनिट मौजूद है। खास बात यह है कि इनमें से एक मॉड्यूल में एक छोटा रिंग दिख रहा है, जो एक्टिव कूलिंग फैन के लिए है। यह रिंग गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करेगी। फोन के बैक पैनलएक RGB लाइट स्ट्रिप भी दिखाई दे रही है जो इसे एक स्टाइलिश फोन बना देती है। अभी तक फोन को ब्लू कलर वेरिएंट में देखा गया है।

ये भी पढ़ें:Samsung की सबसे बड़ी सेल, ₹16000 तक सस्ते हुए Galaxy A55, A35 और M सीरीज फोन

OPPO K13 Turbo के फीचर्स (संभावित)

OPPO K13 Turbo में पावरफुल प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के मामले में एक बेहतरीन चिपसेट है। इसके साथ ही फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं।

भारत में उपलब्ध है OPPO K13 5G

फिलहाल OPPO K13 5G भारत में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। कई टिपस्टर्स की माने तो OPPO K13 Turbo की मई में लॉन्च होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹9,999 में खरीदें 108MP तक के कैमरा, दमदार बैटरी फोन्स, हुए 9000 रुपये तक सस्ते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।