इस सेल की सबसे बड़ी खासियत है कि सेल में सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को 16,000 रुपये तक की छूट पर बेचा जा रहा है। इसके साथ ही इन सभी डिवाइसेज पर आपको एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और बैंक डिस्काउंट भी मिल सकते हैं। तो आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस सेल में मिलने वाले सभी डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में:
Samsung Galaxy A55 5G, जो पहले रुपये 42,999 में लॉन्च हुआ था, अब इस सेल में यह फोन सिर्फ 26,999 रुपये में मिल रहा है। यह प्रीमियम फोन मेटल फ्रेम और Gorilla Glass Victus+ जैसी प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 6.6-इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। कैमरा सेटअप में 50MP OIS प्राइमरी लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A35 5G को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है यह फोन सेल में सिर्फ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 13MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
सैमसंग Galaxy M35 5G जिसे 24,499 में पेश किया गया है वो फोन सैमसंग की स्पेशल में 13,999 रुपये का मिल रहा है। Galaxy M35 में इन हाउस Exynos 1380 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें वेपोर कूलिंग चेंबर दिया गया है। फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
वहीं सैमसंग फैब ग्रैब सेल में Galaxy M16 5G को 10,749 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। फोन की डिस्प्ले Eye-Care Shield और Vision Booster सपोर्ट के साथ आती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
सैमसंग की स्पेशल सेल में Galaxy F16 5G को 10,749 रुपये में बेचा जा रहा है. ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM पेयर की गई है। Galaxy F16 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर रियर में है। फ्रंट पर फोन में 13-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सैमसंग ने Galaxy F16 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
बजट यूजर इस सेल में सैमसंग Galaxy F06 5G को 8,199 में खरीद सकते है। यह डिवाइस उन यूज़र्स के लिए बेस्ट हैं जो बजट में 5G फोन की तलाश कर रहे हैं। फोन Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। Samsung Galaxy F06 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।