Farewell Ceremony for Retired Teacher Satyanarayan Das at Darha School सेवानिवृत्ति सहायक अध्यापक को दी गई भावभीनी विदाई, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFarewell Ceremony for Retired Teacher Satyanarayan Das at Darha School

सेवानिवृत्ति सहायक अध्यापक को दी गई भावभीनी विदाई

इचाक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरहा में सहायक अध्यापक सत्यनारायण दास के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया और बच्चों ने गीत-संगीत और नृत्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 30 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्ति सहायक अध्यापक को दी गई भावभीनी विदाई

इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरहा में कार्यरत सहायक अध्यापक सत्यनारायण दास के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में सेवानिवृत सहायक अध्यापक सत्यनारायण दास को स्कूल परिवार की ओर से पुष्प कुछ और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा गीत संगीत और नृत्य पेश किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सत्यनारायण दास एक निष्ठावान शिक्षक थे। जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी विद्यालय में सेवा देकर निरंतर आगे बढ़ने का काम किया था। उनके 20 वर्षों के कार्यों को विद्यालय परिवार भूल नहीं सकेगा। मौके पर मुखिया सुनीता देवी, प्रधानाध्यापक चितरंजन दास, राजकुमार मेहता, संजय मेहता, सेवाराम, शाहनवाज हुसैन, टिकेश्वर प्रजापति, मनोज ठाकुर, पवन कुमार, अरुण कुमार, श्वेता आनंद ,अशोक दास, राम लखन कुशवाहा कैलाश भैया, ललन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।