Bank Employee Murders Man Over Compensation Demand in Najafgarh नुकसान के रुपये मांगने पर युवक की हत्या, बैंक कर्मी दबोचा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBank Employee Murders Man Over Compensation Demand in Najafgarh

नुकसान के रुपये मांगने पर युवक की हत्या, बैंक कर्मी दबोचा

टीम ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को दबोच लिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
नुकसान के रुपये मांगने पर युवक की हत्या, बैंक कर्मी दबोचा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नजफगढ़ इलाके में बैंक कर्मी ने नुकसान का हर्जाना मांगने पर युवक की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव रणहौला इलाके के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की एसयूवी भी जब्त कर ली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 40 वर्षीय जगविंदर परिवार सहित गोपाल नगर में रहता था। मृतक के पिता की बसंत गांव में परचून की दुकान थी। जगविंदर 13 अप्रैल की रात बसंत गांव से बाइक पर घर के लिए रवाना हुआ था।

परिजनों को अगले दिन नजफगढ़ में स्कूल के पास बाइक लावारिस मिली। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में काले रंग की एसयूवी दिखाई दी, लेकिन नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। इस बीच 27 अप्रैल को रणहौला स्थित नाले से जगविंदर की सड़ी गली लाश मिली। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई। टीम ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी रोहित को दबोच लिया। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहित मुनिरका स्थित निजी बैंक में कैशियर है। उसने 13 अप्रैल की रात दोस्तों के साथ अपनी एसयूवी में शराब पी। दोस्तों के जाने के बाद आरोपी घर के लिए रवाना हुआ। नजफगढ़ पेट्रोल पम्प के सामने रोहित की एसयूवी जगविंदर की बाइक से टकरा गई। टक्कर लगने से जगविंदर के पास मौजूद बीयर, अंडे और अन्य सामान टूट गया। उसने रोहित से दस हजार रुपये का हर्जाना मांगा। पूछताछ में रोहित ने बताया कि रुपये नहीं होने की वजह से उसने मोहलत मांगी, लेकिन जगविंदर ने अपनी बाइक से एसयूवी का पीछा करना जारी रखा। नजफगढ़ में जगविंदर ने बाइक सड़क के किनारे खड़ी की और एसयूवी में बैठ गया। दोनों छावला की तरफ गए और रास्ते में शराब पी। इस दौरान जगविंदर ने फिर रुपये मांगे तो रोहित ने सड़क के किनारे पड़ी ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।