भू-अर्जन शिविर में 16 किसानों ने आवेदन दिया
चौसा में भू-अर्जन विभाग द्वारा निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। 16 रैयतों ने आवेदन जमा किए। अधिकारीयों ने...

चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड कार्यालय के परिसर में बुधवार को भू-अर्जन विभाग के द्वारा यहां निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 16 रैयतों ने अपनी जमीन संबंधी कागजातों के साथ उपस्थित होकर आवेदन जमा कर मुआवजा राशि प्राप्त करने की इच्छा जताई। शिविर में उपस्थित जिला भू-अर्जन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने बताया कि चौसा-गहमर रेलखंड पर निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सड़क किनारे स्थित कुछ रैयतों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। ऐसे में उन रैयतों को मुआवजा की राशि का भुगतान करने के लिए शिविर आयोजित किया गया है सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रैयतों के बैंक खाते में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।