BJP Minority Front President Advocates for Waqf Reform to Benefit Poor Muslims वक्फ की लूट को नहीं मिलेगी छूट : बासित अली , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBJP Minority Front President Advocates for Waqf Reform to Benefit Poor Muslims

वक्फ की लूट को नहीं मिलेगी छूट : बासित अली

Bijnor News - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून से गरीब और यतीम मुस्लिम समाज के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने वक्फ की संपत्ति के दुरुपयोग की बात की और कहा कि अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ की लूट को नहीं मिलेगी छूट : बासित अली

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि वक्फ की लूट को छूट अब नहीं मिलेगी। वक्फ संशोधन कानून से गरीब और यतीम मुस्लिम समाज के लोगों को फायदा मिलेगा। कुंवर बासित अली बुधवार को यहां भाजपा जिला कार्यालय पर हुई वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यशाला में मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला से पूर्व मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन का दान इसलिए हुआ था कि गरीबों को लाभ मिले पर इसका फायदा दूसरे लोग उठाते रहे। वक्फ कानून से किसी भी मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान या खानकाह का अस्तित्व नहीं समाप्त होगा। वक्फ संशोधन बिल लागू होने से गरीब मुसलमानों, विधवाओं और यतीम बच्चों का भला होगा।

अब हिसाब देना होगा इस संपत्ति से कितनी आय हुई और कहां-कहां खर्च हुई। वक्फ के नाम पर लोगों से मनचाहा किराया वसूला गया। वक्फ संपत्ति बेची गई, इस पर कब्जे हुए। जो वक्फ की संपत्ति को लूट रहे थे उन्हें इस कानून के लागू होने के बाद दिक्कत हो रही है। भाजपा मुस्लिम समाज में जनजागरण अभियान चलाएगी। गरीबों के हक को भाजपा उन गरीबों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। प्रेसवार्ता में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान बाबी, पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, पूर्व विधायक इन्द्रदेव सिंह आदि मौजूद रहे। ‘धर्म पूछकर मारने के पीछे पाकिस्तान की नापाक साजिश पहलगाम में आतंकी वारदात को लेकर कुंवर बासित अली ने बताया कि जंगल में आर्मी सर्च अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री मोदी सेनाध्यक्षों के साथ बैठक कर चुके हैं। पाकिस्तान को माकूल जवाब मिलेगा। धर्म पूछकर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान है, जिसका मकसद यहां के हिन्दू व मुस्लिमों को बांटकर फायदा उठाना था। कश्मीर से लेकर यूपी में प्रत्येक जगह हिन्दू और मुस्लिमों ने इस मुद्दे पर एक होकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं। पाकिस्तान को उसके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।