Khatu Shyam Ji Mandir Today Remain closed till 5 pm know Shyam baba Darshan Time here Khatu Shyam: आज शाम 5 बजे के बाद ही हो सकेंगे खाटूश्याम जी के दर्शन, जानें कारण, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Khatu Shyam Ji Mandir Today Remain closed till 5 pm know Shyam baba Darshan Time here

Khatu Shyam: आज शाम 5 बजे के बाद ही हो सकेंगे खाटूश्याम जी के दर्शन, जानें कारण

Khatu shyam darshan news: सीकर स्थिर खाटूश्याम जी मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। अगर आप भी 1 मई को श्याम बाबा के दर्शन की प्लानिंग बना रहे हैं, तो पढ़ लें श्याम बाबा के दर्शन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
Khatu Shyam: आज शाम 5 बजे के बाद ही हो सकेंगे खाटूश्याम जी के दर्शन, जानें कारण

Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के भक्तों के लिए जरूरी सूचना है। श्रीश्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्याम जी के अनुसार, 30 अप्रैल से 1 मई 2025, गुरुवार को शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूरी तरह से बंद रहेंगे। यानी आज शाम 05 बजे तक दर्शनार्थियों को न ही दर्शन संभव होंगे और न ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। जानें क्यों बंद रहेंगे खाटूश्याम जी के दर्शन-

1 मई को शाम 5 बजे तक क्यों बंद रहेगा खाटू श्याम मंदिर-

27 अप्रैल 2025 को अमावस्या तिथि थी। मंदिर की परंपरा के अनुसार, हर अमावस्या के बाद अगले दिनों में शीश के दानी खाटू श्याम जी की विशेष सेवा, पूजा, तिलक व श्रृंगार का आयोजन किया जाता है। 1 मई को खाटू श्याम मंदिर में श्याम बाबा की विशेष सेवा व तिलक किया जाएगा। इस दिन बाबा का विशेष रूप से श्रृंगार किया जाएगा। इन तैयारियों के चलते कमेटी ने मंदिर को बंद करने का फैसला लिया है। ऐसे में जब खाटू श्याम मंदिर भक्तों के लिए खुलेगा, तो बाबा का अलौकिक श्रृंगार देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें:18 मई से इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, जब केतु करेंगे सिंह गोचर

28 अप्रैल से दर्शन की नई व्यवस्था लागू- खाटूश्याम मंदिर में श्याम बाबा दिन में पांच बार दर्शन देते हैं लेकिन विशेष अवसरों के कारण 28 अप्रैल से दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। मंदिर कमेटी के अनुसार, श्याम बाबा के कपाट शनिवार, रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को छोड़कर अन्य दिनों में (सोमवार से शुक्रवार) तक दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक बंद रहेंगे।

मार्च में लगता है लक्खी मेला: श्याम बाबा की दिन में पांच बार की जाती है। इनमें मंगला आरती, श्रृंगार आरती, भोग आरती व संध्या आरती समेत शयम आरती शामिल है। श्याम बाबा का हर साल मार्च महीने में सात दिनों का लक्खी मेला लगता है। इस मेले में देश-दुनिया से लाखों भक्त शामिल होते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं।

ये भी पढ़ें:निर्जला एकादशी व्रत करने से क्या फल मिलता है? जानें डेट व क्या दान करें
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!