Tragic Murder-Suicide in Sitapur Young Couple Leaves Behind Orphaned Child पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर दी जान, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Murder-Suicide in Sitapur Young Couple Leaves Behind Orphaned Child

पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर दी जान

Sitapur News - सीतापुर में पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी के बाद, विज्ञान ने अपनी पत्नी गौरी की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। इस दंपति की एक छोटी बच्ची अनाथ हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 1 May 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर दी जान

सीतापुर, संवाददाता। पति और पत्नी के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस युवा दंपति की एक मासूम बच्ची अनाथ हो गई है। घटनाक्रम के अनुसार रेउसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंभिया गांव निवासी विज्ञान (23) और पत्नी गौरी (21) की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दोनों के बीच अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। बुधवार की रात इन दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद विज्ञान ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद वह घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह परिजन ने जब सुबह छत पर गौरी का शव और कमरे में विज्ञान को फांसी के फंदे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। मृतक दंपति की एक छोटी बच्ची है, जिसके सर से एक ही रात में माता और पिता दोनों का साया सर से उठ गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे रेउसा थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि गौरी के पिता वीरेंद्र पांडेय निवासी जेठरा थाना खमरिया जनपद लखीमपुर की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।