‘अनोखी पहल के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
Prayagraj News - प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने 'अनोखी पहल' मुहिम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा में सफलता दिलाई। कक्षा 10वीं में कमरान अकमल ने 92.83% अंक...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद के छात्रों की ओर से संचालित शिक्षा अभियान ‘अनोखी पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का प्रकाश देने वाली इस मुहिम के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कक्षा 10वीं में कमरान अकमल ने शानदार 92.83% अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके साथ सुंद्रम यादव, आयुष यादव, आदित्य कुमार, कृष्णकांत तिवारी और अरुण कुमार ने भी 80% से अधिक अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
इसके अलावा अश्विन कुमार और आर्यन कुमार ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया। कक्षा 12वीं के छात्रों में स्तुति और शशांक ओझा ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए। मानसी, खजरा फारूकी, कुणाल, खुशी मिश्रा, नीलम और ऋतु ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। फैकल्टी इंचार्ज प्रो. बसंत कुमार एवं डॉ. मनीष गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।