नौकरी से निकाले गए सुरक्षा गार्डों ने लोहिया में किया प्रदर्शन
Lucknow News - लोहिया संस्थान में नौकरी से निकाले गए सुरक्षा गार्डों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी नौकरी बहाल करने की मांग की और एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के कारण संस्थान में अफरातफरी मच...

नौकरी से निकाले गए सुरक्षा गार्डों ने गुरुवार को लोहिया संस्थान में प्रदर्शन किया। एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। दोबारा नौकरी बहाल करने की मांग की। करीब दो घंटे प्रदर्शन से संस्थान में अफरातफरी मच गई। परिसर में हंगामा होने पर संस्थान प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को बाहर खदेड़ दिया। गेट नम्बर तीन पर नौकरी से हटाए गए गार्डों ने प्रदर्शन किया। लोहिया संस्थान में व्यवस्थाओं को दुरुरत रखने के लिए जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। इनकी तैनाती एजेंसी के माध्यम से होती है। बीते दिनों संस्थान ने किंग सिक्योरिटी सर्विसेज को सुरक्षाकर्मी तैनात करने का ठेका दिया।
आरोप है कि नई कंपनी ने करीब 240 सुरक्षा कर्मियों को बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से हटाए गए सुरक्षाकर्मी गुरुवार को संस्थान में एकत्र हुए और हंगामा शुरू कर दिया। ज्योति प्रकाश, वंदना सिंह चौहान, हरीश, प्रमोद, कौशल समेत बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने एजेंसी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि पहले भी कई बार एजेंसियां बदली गईं, लेकिन सुरक्षा गार्डों को नौकरी से नहीं निकाला गया। आरोप है कि किंग सिक्योरिटी सर्विसेज ने सुरक्षाकर्मियों को हटाकर बेरोजगार कर दिया। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हमारे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। भोजन पानी का संकट खड़ा हो गया है। मकान का किराया तक देने में अड़चन आ गई है। परिसर से बाहर खदेड़ा प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, संस्थान के निदेशक समेत अन्य अधिकारियों को मांग पत्र भेजा। संस्थान प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। साथ ही निकाले गए सुरक्षा गार्डों को समायोजित करने की मांग की। हंगामा बढ़ने पर संस्थान प्रशासन ने एजेंसी द्वारा नौकरी से निकाले गए सुरक्षा गार्डों को परिसर के बाहर जाने को कहा। सुरक्षा गार्डों ने गेट तीन पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द समायोजन की मांग की। प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी का कहना है कि यह सुरक्षा गार्ड एजेंसी के माध्यम से रखे गए थे। एजेंसी बदल गई है। लिहाजा नई एजेंसी पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।