Land Dispute Violence Gang Attacks Landowner and Relatives Shooting Injures Elderly Man जमीनी विवाद में एक फायरिंग, वृद्ध को गली गोली, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsLand Dispute Violence Gang Attacks Landowner and Relatives Shooting Injures Elderly Man

जमीनी विवाद में एक फायरिंग, वृद्ध को गली गोली

Firozabad News - गुरुवार को लाइनपार क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने जमीन मालिक रीता देवी और उनके रिश्तेदारों पर हमला किया। मारपीट के बाद फायरिंग में एक वृद्ध घायल हो गया। रीता देवी ने पुलिस की मदद से जमीन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 2 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद में एक फायरिंग, वृद्ध को गली गोली

थाना लाइनपार क्षेत्र में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने जमीन मालिक एवं उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक वृद्ध घायल हो गया। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। कोटला मोहल्ला निवासी रीता पत्नी अशोक कुमार की थाना लाइनपार के क्षेत्र आजाद नगर में जमीन है। उसमें एक मकान बना हुआ है। जमीन पर कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया था। जमीन में ही मकान बना हुआ है। उसको लेकर मुकदमा चल रहा था। परिजनों के अनुसार न्यायालय ने 23 अप्रैल को रीता देवी के पक्ष में आदेश दिए।

रीता देवी ने उस पर पुलिस की मदद से कब्जा भी ले लिया। रीता देवी अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुवार को वहा पर कुछ काम कराने गई थी। आरोप है इस दौरान लगभग एक दर्जन लोग वहा पहुंच गए। उसमें महिलाएं भी शामिल थी। उन लोगो ने गाली गलौज शुरू कर दी तथा विरोध करने पर मारपीट भी की। इस दौरान महिलाओं से भी मारपीट की। फायरिंग के दौरान अरविंद पुत्र राम अवतार निवासी सिरसागंज के कंधे में गोली लग गई। वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। उनके गिरते ही हमलावर वहा से भाग गए। घायल को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।