Donald Trump open threat to all countries If they buy oil from Iran there be a ban What be the effect on india इस देश से तेल खरीदा तो.. डोनाल्ड ट्रंप की सभी मुल्कों को खुली धमकी, भारत पर क्या असर?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump open threat to all countries If they buy oil from Iran there be a ban What be the effect on india

इस देश से तेल खरीदा तो.. डोनाल्ड ट्रंप की सभी मुल्कों को खुली धमकी, भारत पर क्या असर?

Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बाद सभी देशों के एक और धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर किसी भी देश ने ईरान से कच्चा तेल या फिर पेट्रोकेमिकल खरीदे तो उसके ऊपर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
इस देश से तेल खरीदा तो.. डोनाल्ड ट्रंप की सभी मुल्कों को खुली धमकी, भारत पर क्या असर?

अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के ऊपर अपना शिकंजा और कसना शुरू कर दिया है। अपने टैरिफ वॉर के लिए प्रसिद्ध ट्रंप ने गुरुवार को सभी देशों को धमकी दी कि अगर कोई देशा ईरान से कच्चा तेल या किसी भी तरह के पेट्रोकेमिकल खरीदता है, तो उस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे और इसके साथ ही उसे किसी भी मात्रा में अमेरिका के साथ व्यापार करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर ईरान को आड़े हाथों लेकर ट्रंप ने लिखा, "ईरानी तेल या पेट्रोकेमिकल उत्पादों की सभी खरीद तुरंत बंद होनी चाहिए। कोई भी देश या व्यक्ति जो ईरान से किसी भी मात्रा में तेल या पेट्रोकेमिकल खरीदता है उस पर तुरंत सेकंडरी प्रतिबंद लगाए जाएंगे। ऐसे लोगों को किसी भी तरह से संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।"

दरअसल, ईरान और अमेरिका के बीच इस वक्त परमाणु समझौते की बातचीत पर तलवार लटकी हुई है। अमेरिका अपनी शर्तों पर यह डील करना चाहता है उसका कहना है कि वह ईरान को परमाणु कार्यक्रम चलाने की अनुमति नहीं दे सकता यह मध्य-पूर्व के लिए सही नहीं होगा, जबकि ईरान का कहना है कि अमेरिका की जो शर्तें हैं वह व्यवहारिक नहीं है, हमारा परमाणु कार्यक्रम शांति के लिए है। दोनों देशों में इसी कारण से यह बातचीत रुकी हुई है। मध्यस्थता कर रहे ओमान की तरफ से यह बयान सामने आया है कि तारीख पर सहमति बनाने के बाद बातचीत का एक नया दौर शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:पाक को मिला 57 मुस्लिम मुल्कों का साथ, भारत के खिलाफ ऐसे मदद जुटा रहा पड़ोसी
ये भी पढ़ें:पहले सर्वदलीय बैठक, फिर विशेष विधानसभा सत्र; पानी पर आर-पार के मूड में मान सरकार

अमेरिकी की तरफ से पिछले हफ्ते इस डील को लेकर संकेत दिये गए थे कि बातचीत हुई है लेकिन अभी तक इस पर काफी काम किया जाना बाकी है। वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अगर अमेरिका अवास्तविक और असंभव मांगो से बचता है तो हम आशावादी है कि यह समझौता हो सकता है।

भारत पर क्या असर

डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी का भारत के ऊपर न के बराबर असर पड़ेगा। क्योंकि भारत ने ईरान से इस साल तेल लगभग खरीदा ही नहीं है। एक समय पर भारत ईरान से अच्छी-खासी मात्रा में तेल का आयात करता था। इस ईरान का 70 फीसदी से ज्यादा तेल चीन आयात करता है और अगर ट्रंप अपनी धमकी के अनुसार प्रतिबंध लगाते हैं तो अमेरिका और चीन के बीच में एक और तनाव शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।