मुंह के आसपास की स्किन काली दिखती है तो लगाएं ये फेस पैक, मंकी माउथ से मिलेगा छुटकारा hyperpigmentation darkness around mouth remove with this face pack, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhyperpigmentation darkness around mouth remove with this face pack

मुंह के आसपास की स्किन काली दिखती है तो लगाएं ये फेस पैक, मंकी माउथ से मिलेगा छुटकारा

How to remove pigmentation around mouth permanently: मुंह के आसपास की स्किन की रंगत काली पड़ गई है तो इस फेस पैक को लगाएं। ये मंकी माउथ से छुटकारा दिलाएगा और चेहरे की बाकी स्किन की तरह ही रंगत साफ हो जाएगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
मुंह के आसपास की स्किन काली दिखती है तो लगाएं ये फेस पैक, मंकी माउथ से मिलेगा छुटकारा

काफी सारी लड़कियों को होठों के आसपास कालापन होने की समस्या परेशान करती है। इस प्रॉब्लम को मंकी माउथ भी कहते हैं। जिसमे मुंह के अराउंड चारो ओर पिग्मेंटेशन हो जाती है और बाकी स्किन की तुलना में यहां कालापन दिखता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप घर में बने इस फेस मास्क को दो दिन लगाकर ट्राई कर सकती हैं। ये स्किन को ईवन बनाने में मदद करेगा और चेहरे की त्वचा का रंग मैच करने लगेगा। जानें मंकी माउथ से छुटकारा पाने वाला फेसपैक कैसे बनाएं।

मुंह के आसपास का कालापन दूर करने वाला फेस पैक बनाने का तरीका

होंठ के आसपास के एरिया की स्किन अगर बाकी चेहरे से ज्यादा काली दिख रही है तो ये फेस पैक सप्ताह में दो बार लगाएं। इसे बनाने के लिए आलू, बेसन, नींबू और शहद को मिलाकर बनाएं।

बनाएं फेस पैक

सबसे पहले आलू को घिसकर रस निकाल लें। अब इस रस में बेसन और नींबू का रस डालें। साथ ही शहद को मिला लें। शहद में स्किन को मॉइश्चर करने की प्रॉपर्टीज होती है। जिसकी वजह से स्किन पर रूखापन नहीं रहेगा। इस फेस पैक को मुंह के आसपास वाले हिस्से पर लगाएं और सूखने दें। जब ये पंद्रह मिनट हो जाए तो किसी गीली तौलिया को लेकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस फेस पैक को साफ करें। इससे चेहरे से पैक छुटाना आसान होगा और साथ ही डेड स्किन भी साफ हो जाएगी। कई बार मुंह के आपास डेड स्किन जमा होती है और इसका पिग्मेंटेशन से कोई लेना देना नहीं रहता। तो ये डार्कनेस आसानी से इन फेस पैक को लगाने से पहले ही वाश में साफ होने लगती है।

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

अक्सर मुंह के आसपास की स्किन पर कालापन दिखने की वजह सन एक्सपोजर होता है। जिससे बचने के लिए सनस्क्रीन जरूरी है। दरअसल, मुंह के आसपास सनस्क्रीन जल्दी हट जाती है या लगाने के मामले में लोग लापरवाही करते हैं। जिससे इस एरिया की स्किन पर टैनिंग जल्दी हो जाती है। इसलिए ध्यान से होंठों के आसपास खासतौर पर सनस्क्रीन लगाती रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।