कैंची को हाथ लगाए बिना 10 मिनट में नॉर्मल चादर से बनाएं फिटेड बेडशीट, बेहद कमाल के हैं ईजी हैक्स
How to turn flat sheets into fitted sheets: ये सभी हैक्स बेहद आसान, किफायती और समय बचाने वाले हैं। आप सिर्फ 10 मिनट में एक नॉर्मल चादर को फिटेड बेडशीट में बदल सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।

अगर आप अपनी नॉर्मल बेडशीट को बिना काटे फिटेड बेडशीट में बदलना चाहते हैं, और चाहते हैं कि ऐसा करने में आपका ज्यादा समय भी खराब नहीं हो तो ये ईजी हैक्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। ये सभी हैक्स बेहद आसान, किफायती और समय बचाने वाले हैं। आप सिर्फ 10 मिनट में एक नॉर्मल चादर को फिटेड बेडशीट में बदल सकती हैं। फिटेड बेडशीट बनाने का यह आसान हैक सोशल मीडिया पर मीना पांडे नाम की एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम पेज क्राफ्ट_2315 पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कैसे आप यह आसन टिप्स अपनाकर नॉर्मल बेडशीट को फिटेड बेडशीट में बदल सकते हैं।
नॉर्मल चादर से फिटेड बेडशीट तैयार करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
नॉर्मल चादर से फिटेड बेडशीट तैयार करने के लिए सबसे पहले बेडशीट के गद्दे से थोड़ी बड़ी चादर लें। अब नॉर्मल चादर को बेड के ऊपर अच्छी तरह बिछाकर उसे बेड के किनारों पर हल्का-हल्का ऊपर की तरफ फोल्ड कर दें। ऐसा करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि चादर के किनारे चारों तरफ से बराबर साइज में मुड़े हुए हों। अब आप इन त्रिकोणीय आकार में मोड़े हुए किनारों पर निशान लगाकर सूई की मदद से चारों किनारों पर सिलाई लगा लें। अब चादर के 23-23 इंच पर निशान लगाकर इलास्टिक को निशान से 10 इंच छोटा रखना है। उसके बाद इलास्टिक का सेंटर प्लांट लेकर पिन कर लेना है। यह स्टेप आपको चादर के चारों कोनों में करना है। आपकी फिटेड बेडशीट बनकर तैयार है।
वेल्क्रो स्ट्रिप्स का भी कर सकते हैं यूज
अगर आपके पास घर पर वेल्क्रो स्ट्रिप्स हैं, तो उन्हें बेडशीट के कोनों पर चिपकाकर गद्दे के नीचे जोड़ें। ऐसा करने के लिए वेल्क्रो को बेडशीट और गद्दे पर चिपकाए, फिर दबाकर जोड़ दें। इससे भी बेडशीट चिकनी और फिटेड लुक में बेहतर दिखेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।