श्रमिक दिवस : डीएम ने किया श्रमिकों का सम्मान
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रम विभाग स्तर पर संचालित योजनाओं से लाभांवित श्रमिकों के हित लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार क

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रम विभाग स्तर पर संचालित योजनाओं से लाभांवित श्रमिकों के हित लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को विकास भवन में किया गया। डीएम ने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत परिवार में पहली संतान बालिका होने व दूसरी संतान के भी बालिका होने की दशा में 25 हजार रुपये की एफडी प्रमाण पत्र 40 श्रमिकों को दिए। कन्या विवाह सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्री या पंजीकृत निर्माण महिला श्रमिक के स्वयं के विवाह के लिए 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि छह श्रमिकों को उनके खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित की।
डीएम ने कहा की सरकार श्रमिकों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। श्रमिकों के पुत्री-पुत्र के जन्म से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, पेंशन, रोजगार तक के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं जारी हैं। आवश्यकता है उनका लाभ लें। कहा कि आप लोग स्वयं लाभ लें और आसपास के लोगों को भी जोड़ें। श्रमिकों का योगदान समाज में बहुत अहम है। यदि आप सब योजनाओं से नहीं जुड़ेंगे तो लाभ नहीं पाएगा। योजनाओं का लाभ न लेने से आप लोगों का अनेक प्रकार से शोषण होता है। इसका एक ही उपाय है कि सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत 25 हजार, जन्म से दिव्यांग की दशा में 50 हजार, कन्या विवाह सहायता योजना के तहत विवाह के लिए 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना समेत अनेक कल्याणकारी योजनाएं सरकार ने चलाई हैं। आप सब लाभ लें और दूसरों को भी लाभ दिलाने के लिए प्रयास करें। इस दौरान पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह, डीडीओ सरिता द्विवेदी समेत अन्य संबंधित अधिकारी, श्रमिक व योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।