ससुराल से मायके के लिए निकली विवाहिता लापता
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर निवासी एक विवाहिता एक सप्ताह

आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर निवासी एक विवाहिता एक सप्ताह पूर्व ससुराल से मायके के लिए निकली, इसके बाद से वह लापता हैं। पति ने गुरुवार को गंभीरपुर थाना में गुमशुदगी की तहरीर दी है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मईखरगपुर निवासी सुखलाल सरोज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सीतू सरोज 24 अप्रैल को दोपहर को मायके जाने की बात कह कर निकली थी। उसने अपने दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया था। मायका ससुराल से चार किलोमीटर दूर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव में स्थित है। शाम को पति ने ससुराल फोन किया तो पता चला कि सीतू सरोज मायके नहीं पहुंची है।
पति ने उसकी तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। पति ने गुरुवार को गंभीरपुर थाने पर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।