Greater Noida Sports Department Raids Unregistered Gyms and Swimming Pools बिना एनओसी चल रहे जिम और स्विमिंग पूल बंद कराए , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Sports Department Raids Unregistered Gyms and Swimming Pools

बिना एनओसी चल रहे जिम और स्विमिंग पूल बंद कराए

ग्रेटर नोएडा में खेल विभाग ने तीन सोसाइटियों में छापेमारी की। बिना एनओसी के चल रहे जिम और स्विमिंग पूल को बंद किया गया और संचालकों को नोटिस जारी किए गए। विभाग ने बिना पंजीकरण के स्विमिंग पूल, जिम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 3 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
बिना एनओसी चल रहे जिम और स्विमिंग पूल बंद कराए

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। खेल विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तीन सोसाइटी में छापेमारी की। इस दौरान बिना एनओसी के चल रहे जिम और स्विमिंग पूल बंद करा दिए गए। खेल विभाग ने संचालकों को नोटिस भी जारी किए। जिला खेल अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे स्विमिंग पूल, जिम और एकेडमी की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज तीन सोसाइटी में छापेमारी की गई। यहां बिना एनओसी और पंजीकरण के जिम और स्विमिंग पूल चल रहे थे।

नियमों का पालन नहीं हो रहा था। स्विमिंग और जिम को बंद करा प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया। श्रीराधा स्काई गार्डन सोसाइटी में बिना एनओसी के क्लब में जिम का संचालन किया जा रहा था। जिम को तत्काल बंद करा दिया गया। साथ ही, बंद स्विमिंग पूल को नियम के साथ शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए। ग्रेनो वेस्ट के फ्रेंच अपार्टमेंट में बिना एनओसी और पंजीकरण के स्विमिंग पूल का संचालन होता मिला। स्विमिंग पूल में एक लाइफ गार्ड था, जबकि महिला लाइफ गार्ड नहीं थी।विभाग ने मेंटेनेंस और बिल्डर को नोटिस जारी कर स्विमिंग पूल बंद करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।