संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, 'साल में 1 होली, 52 जुमा' वाले बयान से आए थे चर्चा में
पिछली होली के दौरान अचानक से सीओ अनुज चौधरी से कई विवाद जुड़ते नज़र आए। सीओ का नाम तब पहली बार चर्चा में आया जब होली और जुमा के मौके पर हुई पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था होली साल में एक बार और जुमा 52 बार आता है। यदि किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकले।

Sambhal CO Anuj Chaudhary transferred: संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद इस साल होली के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। संभल सर्किल से हटाकर उन्हें चंदौसी सर्किल में तैनात किया गया है। हालांकि यह सर्किल भी संभल जिले का ही हिस्सा है। अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक भाटी संभालेंगे। उन्होंने अपना चार्ज ले भी लिया है।
बताया जा रहा है कि यह परिवर्तन कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने और स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हालांकि पुलिस महकमे की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। संभल के सीओ अनुज चौधरी के अलावा भी कुछ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बहजोई सर्किल में तैनात रहे क्षेत्राधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार सिह को वहां हटाकर यातायात सीओ के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं अब तक सीओ ट्रैफिक रहे संतोष कुमार सिंह को लाइन भेजा गया है। यूपी डायल-112 का जिम्मा भी उनके पास रहेगा। इसी के साथ चंदौसी में तैनात रहे क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल का सीओ बनााया गया है।
सीओ अनुज चौधरी से जुड़ा था ये विवाद
पिछली होली के दौरान अचानक से सीओ अनुज चौधरी से कई विवाद जुड़ते नज़र आए। सीओ का नाम तब पहली बार चर्चा में आया जब होली और जुमा के मौके पर हुई पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था होली साल में एक बार और जुमा 52 बार आता है। अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकले। इसके बाद एक अन्य बयान में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि अगर ईद की सिवइयां खिलानी हैं तो होली की गुझिया भी खानी पड़ेंगी।
सीओ के खिलाफ जांच में अब अमिताभ का पक्ष सुना जाएगा
संभल में होली और जुमा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर चर्चाओं में आए सीओ अनुज चौधरी को दी गई क्लीन चिट मामले में असंतुष्ट पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का भी पक्ष लिया जाएगा। इसके लिए एएसपी ने उन्हें पत्र जारी कर तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
अमिताभ ठाकुर ने 9 अप्रैल को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ अनुज चौधरी सेवा आचरण और वर्दी नियमों का उल्लंघन करते हुए धार्मिक टिप्पणियां करते हैं। होली और जुमा को लेकर दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ था। शिकायत में यह भी कहा गया कि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रही। जांच अधिकारी एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी और एएसपी उत्तरी श्रीशचंद्र ने अनुज चौधरी और अन्य संबंधित पक्षों से पूछताछ की।