गिरफ्तार नेताओं से मिलने कारागार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय
Basti News - बस्ती। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय जिला कारागार बस्ती पहुंचे।
बस्ती। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय जिला कारागार बस्ती पहुंचे। उन्होंने कारागार में निरूद्ध सपा नेता त्रयंकब पाठक और मो. इरफान मलिक से मुलाकत की और उनका हाल जाना। यह नेता 2003 में विधान परिषद चुनाव की मतगणना के दौरान मतपत्रों के लूटने और मारपीट के आरोपी हैं और उन्हें तीन-तीन वर्ष की सजा मिली है। विधान परिषद चुनाव 2003 की मतगणना में आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों में सपा प्रत्याशी कंचना सिंह, आदित्यविक्रम सिंह, तत्कालीन प्रमुख सल्टौआ बृजभूषण सिंह, तत्कालीन प्रमुख त्रयंबकनाथ पाठक, पूर्व प्रमुख महेश सिंह, सपा नेता मो. इरफान मलिक, संजय प्रताप जयसवाल और अशोक सिंह शामिल रहे।
इनमें से दो की मौत हो चुकी है। शेष को तीन-तीन वर्ष की सजा और जुर्माना लगा है। एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा पाए पांच लोगों को जेल भेज दिया। इन पांचों में से दो त्रयंबकनाथ पाठक और मो. इरफान मलिक सपा में हैं। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शुक्रवार को मिलने दोपहर करीब 12 बजे जिला कारागार पहुंचे। जेल अधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष को जेल गेट पर रिसीव कर उनकी मुलाकात कराया। वहां से निकलने के बाद वे लखनऊ रवाना हो गए। जाति जनगणना की मांग उठाती रही है सपा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि जाति जनगणना की मांग सभी विपक्षी दल कर रहे थे। सबसे पहले सपा ने इस मांग को उठाया था। सरकार ने इस मांग को मान लिया है। यह हमारी नैतिक जीत है और हमारी मांग पूरी हुई है। पाक के सीजफायर उल्लंघन के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जहां तक सीज फायर तोड़ने का सवाल है तो इसका जबाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए। हमारी मांग है कि वे इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।