सीएमओ का सीएचसी पर छापा, व्यवस्थाओं पर नाराज
Saharanpur News - मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने सीएचसी रामपुर मानिहारान पर रात में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। सीएमओ ने स्टाफ को फटकारा और व्यवस्थाओं में सुधार के...

स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अचानक सीएचसी रामपुर मानिहारान पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान सीएचसी की हालत देखकर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई और स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान देखा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब थी। कई जगह कूड़ा फैला हुआ था तो बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई। साथ ही शौचालयों की हालत दयनीय थी और दवाओं के रख-रखाव में भी अनियमितता पाई गई। सीएमओ ने मौके पर मौजूद स्टाफ को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही अस्पताल में प्रतिदिन साफ-सफाई की मॉनिटरिंग की जाए और सभी कर्मी ड्यूटी समय का सख्ती से पालन करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ ने रजिस्टर और मरीजों के रिकॉर्ड भी चेक किए, जिसमें कई खामियां मिलीं। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में आम जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औचक निरीक्षण के दौरान स्टाफ में हलचल मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।