फरीदाबाद में घरों और शिक्षण संस्थानों के बाहर चिपकाए गए भड़काऊ पोस्टर, इलाके में तनाव
फरीदाबाद की सुंदर कॉलोनी में कई घरों और चार शिक्षण संस्थानों के बाहर भड़काऊ पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। इससे आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

फरीदाबाद की सुंदर कॉलोनी में कई घरों और चार शिक्षण संस्थानों के बाहर भड़काऊ पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। इससे आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित शाकिर परिवार के साथ सुंदर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि 1 मई की रात करीब 11:30 बजे वह परिवार के साथ अपने घर पर थे। कुछ देर बाद उन्हें कोई काम याद आया। इसके लिए वह घर का दरवाजा खोलकर बाहर आए तो वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। आसपास के कई घरों और चार शिक्षण संस्थानों के बाहर विवादित और भड़काऊ पोस्टर चिपकाए गए थे।
उन पोस्टर पर अपशब्द भी लिखे गए थे। इससे क्षेत्र में सौहार्द बिगड़ने की आशंका बढ़ गई। आशंका है कि कुछ शरारती तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को के लिए ऐसे पोस्टर चस्पा किए हैं।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही सारन थाना और पर्वतीया कॉलोनी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सारे विवादित पोस्टर हटवाए। पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना और चौकी की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।