Seema Haider News : Suspicious man entered in Seema Sacin house, claimed black magic when caught by greater noida police सीमा हैदर के घर में घुसा संदिग्ध युवक, पकड़े जाने पर किया काला जादू वाला दावा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSeema Haider News : Suspicious man entered in Seema Sacin house, claimed black magic when caught by greater noida police

सीमा हैदर के घर में घुसा संदिग्ध युवक, पकड़े जाने पर किया काला जादू वाला दावा

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा और पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के घर में शनिवार की शाम एक संदिग्ध युवक जबरन घुस गया। लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक का दावा है कि सीमा हैदर द्वारा उस पर काला जादू किया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
सीमा हैदर के घर में घुसा संदिग्ध युवक, पकड़े जाने पर किया काला जादू वाला दावा

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा और पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के घर में शनिवार की शाम एक संदिग्ध युवक जबरन घुस गया। लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक का दावा है कि सीमा हैदर द्वारा उस पर काला जादू किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर के घर में एक संदिग्ध युवक के घुसने की सूचना मिलने पर रबूपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी तेजस के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा है। उसका कहना है कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू करवा रखा है। रबूपुरा थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, घटना के बाद से सीमा हैदर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि, कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग तेज हो गई है। सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है। वह पबजी वाले प्यार सचिन मीणा की खातिर मई 2023 में कराची में अपने पहले पति के घर को छोड़कर 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई थी। जुलाई 2023 में इसका पता चलने के बाद सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया था। सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है, जबकि सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। कथित तौर पर दोनों 2019 में एक ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय संपर्क में आए थे। इस मामले का खुलासा होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। सीमा का दावा है कि सचिन से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।

सीमा हैदर ने भारत में सचिन की बेटी को दिया है जन्म

सीमा हैदर दो साल पहले धर्म परिवर्तन और सचिन मीणा से शादी करने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में उसके साथ ही रह रही है। सीमा ने हाल ही में बीते 18 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया है। सीमा के अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं।