singapore general election pap again with huge majority only party after 1965 1965 में आजादी, कोई दूसरी पार्टी बना ही नहीं पाई सरकार; सिंगापुर में फिर PAP की प्रचंड जीत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़singapore general election pap again with huge majority only party after 1965

1965 में आजादी, कोई दूसरी पार्टी बना ही नहीं पाई सरकार; सिंगापुर में फिर PAP की प्रचंड जीत

सिंगापुर में सबसे पुरानी पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी (PAP) ने एक बार फिर प्रचंड जीत दर्ज की है। यह चुनाव प्रधानमंत्री वोंग के लिए भी कड़ी परीक्षा थी। उन्होंने पिछले साल ही पदभार ग्रहण किया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
1965 में आजादी, कोई दूसरी पार्टी बना ही नहीं पाई सरकार; सिंगापुर में फिर PAP की प्रचंड जीत

प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) ने शनिवार को सिंगापुर के आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें हासिल कर भारी जीत दर्ज की। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। अमेरिकी व्यापार शुल्कों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच वोंग और पीएपी को आम चुनाव से नया जनादेश मिला है। इसके अलावा गौर करने वाली बात यह है कि 1965 में सिंगापुर को आजादी मिलने के बाद आज तक कोई दूसरी पार्टी सत्ता पर काबिज ही नहीं हो पाई। पीएपी सिंगापुर की सबसे पुरानी पार्टी है।

मार्सिलिंग-यू टी ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कांस्टीट्यूएंसी (GRC) के नतीजे घोषित होने के बाद वोंग ने कहा कि यह उनका पहला और “विनम्र अनुभव” था। उन्होंने मतदाताओं के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। वोंग (52) ने कहा, ‘हम आपके मजबूत जनादेश के लिए आभारी हैं तथा ...आप सभी के लिए और भी अधिक मेहनत करके आपके द्वारा हमें दिए गए विश्वास का सम्मान करेंगे।’

इस चुनाव को प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पहली अहम परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने पिछले वर्ष पदभार ग्रहण किया था। वह पीएपी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो स्वतंत्रता के बाद से सिंगापुर पर शासन कर रही है। यहां के निर्वाचन विभाग (ईएलडी) ने बताया कि सिंगापुर के मतदाताओं ने देश की भावी राजनीतिक तस्वीर तय करने के लिए 1,240 मतदान केंद्रों पर 97 संसदीय सीटों में से 92 के लिए मतदान किया। देश में 27,58,846 पंजीकृत मतदाता हैं।

सिंगापुर में 1948 में हुए पहले आम चुनाव के बाद से यह 19वां आम चुनाव था। द्विपीय देश को 1965 में आजादी मिली थी और तब से यह 14वां आम चुनाव था। वोंग (52) ने पिछले साल मई में नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने यह पद ली सीन लूंग द्वारा लगभग दो दशक के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद ग्रहण किया। चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे सिंगापुर में मतदान आधिकारिक रूप से बंद हो गया। इसी के साथ देश के 14वें आम चुनाव में 12 घंटे तक चला मतदान संपन्न हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।