Law student alleged patna high court senior advocate eve teasing and typist sexually assault her पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील छेड़खानी करते थे, टाइपिस्ट ने झांसा देकर कई बार सेक्स किया; छात्रा के संगीन इल्जाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLaw student alleged patna high court senior advocate eve teasing and typist sexually assault her

पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील छेड़खानी करते थे, टाइपिस्ट ने झांसा देकर कई बार सेक्स किया; छात्रा के संगीन इल्जाम

उसने पुलिस को बताया कि बीते वर्षों वह इंटर्नशिप के लिए हाईकोर्ट के सीनियर वकील के पास जाती थी। आरोपों की मानें तो इसी दौरान अकेली पाकर सीनियर वकील उनके साथ छेड़खानी करते थे। यह बात पीड़िता ने वकील के पास काम करने वाले टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार को बताई तो उसने हर तरह से सहयोग करने की बात कही।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 4 May 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील छेड़खानी करते थे, टाइपिस्ट ने झांसा देकर कई बार सेक्स किया; छात्रा के संगीन इल्जाम

कानून की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोपित सीनियर वकील के टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार को एसके पुरी थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपित को हाजीपुर से पकड़ा गया है। शादी का झांसा देकर आरोपित दो वर्षों से यौन शोषण कर रहा था। बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसके पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

24 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि सीनियर वकील भी उसके साथ छेड़खानी करता था। पुलिस ने उसके बयान पर सीनियर वकील और टाइपिस्ट के खिलाफ फरवरी में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसने पुलिस को बताया कि बीते वर्षों वह इंटर्नशिप के लिए हाईकोर्ट के सीनियर वकील के पास जाती थी। आरोपों की मानें तो इसी दौरान अकेली पाकर सीनियर वकील उनके साथ छेड़खानी करते थे। यह बात पीड़िता ने वकील के पास काम करने वाले टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार को बताई तो उसने हर तरह से सहयोग करने की बात कही।

ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़
ये भी पढ़ें:आज पटना में बारिश; वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट;बिहार में आगे कैसा रहेगा तापमान

टाइपिस्ट ने पीड़िता से दोस्ती गांठ ली और उससे शादी करने का वादा किया। बाद में बहाने से अलग-अलग स्थान पर ले जाकर उसने छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने टाइपिस्ट पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो वह अपने वादे से मुकर गया।

ये भी पढ़ें:व्हाट्सएप पर कमिश्नर का प्रोफाइल और खुद को बताया ED अधिकारी, डॉक्टर को धमकी