mahagathbandhan meeting in patna tejashwi yadav rajesh kumar will present पटना के रिसॉर्ट में महागठबंधन के नेताओं की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmahagathbandhan meeting in patna tejashwi yadav rajesh kumar will present

पटना के रिसॉर्ट में महागठबंधन के नेताओं की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की यह अहम बैठक पटना में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। बैठक में महागठबंधन के सभी छह घटक दल के नेता शामिल होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 May 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on
पटना के रिसॉर्ट में महागठबंधन के नेताओं की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को महागठबंधन के दलों की तीसरी बैठक होगी। घटक दलों में बेहतर समन्वय और चुनावी रणनीति बनाने के लिए हो रही यह बैठक दीघा-आशियाना रोड के एक रिसॉर्ट में होगी। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में महागठबंधन के सभी छह घटक दलों के नेता शामिल होंगे।

पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी सीपीएम, सीपीआई और सीपीआईएम के नेता विस चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर मंथन करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे
ये भी पढ़ें:बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम; PM मोदी देंगे संदेश

गौरतलब है कि 17 अप्रैल को महागठबंधन की पहली बैठक राजद कार्यालय में हुई थी। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 24 अप्रैल को महागठबंधन की दूसरी बैठक हुई थी।

ये भी पढ़ें:अब बिहार के सहकारी बैंकों से भी ले सकेंगे गोल्ड लोन, कितनी ब्याज लगेगा; जानें
ये भी पढ़ें:दो पहिया वाहनों के मामले में करोड़पति हुआ बिहार, क्या कहते हैं विशेषज्ञ