काव्य गोष्ठी में कवियों ने बांधा समां
Maharajganj News - महराजगंज में साहित्यिक संस्था स्पंदन द्वारा राममनोहर लोहिया पार्क में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में कई कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं, जिसमें जीवन, नारी की प्रगति और अन्य विषयों...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साहित्यिक संस्था स्पंदन के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। काव्य गोष्ठी में राजेश स्वर्णकार ने पहले कोहिनूर कहता है, फिर नामंजूर करता है..., रामउजागर यादव ने जिंदगी को नसीहत मान रखा है..., तशरीफ खान ने वह तकदीर किसी और का है..., शशि कुमार वर्मा ने थी नारी कल अबला अधीर आज पग पग आगे बढ़ती है...जिसको अपने अब्बा की जागीर समझ के बैठे हो सुनाकर वाहवाही लूटी। संतोष कुमार श्रीवास्तव ने दलदल जमीन दिख रही क्यूं कि लाक्षागृह यहीं था...सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। एस. कुमार ने शब्दों के जाल में उलझाया जा रहा है, तीखा भी मीठा के साथ दिया जा रहा है...सुनाया।
स्पंदन के संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक खुला मंच है। इसमें जनपद के सभी साहित्य प्रेमी सहभागिता कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।