UP Etawah Goods Train at Station caught Fire in Dried Grass Workers Doused fire इटावा में खड़ी मालगाड़ी में भीषण आग, रेल प्रशासन में हड़कंप, कर्मियों ने आग पर पाया काबू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Etawah Goods Train at Station caught Fire in Dried Grass Workers Doused fire

इटावा में खड़ी मालगाड़ी में भीषण आग, रेल प्रशासन में हड़कंप, कर्मियों ने आग पर पाया काबू

यूपी के इटावा में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेल प्रशासन में शनिवार की रात सवा 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब भरथना स्टेशन की अप लूप लाइन के प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी एक मालगाड़ी की खुली बोगी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।

Srishti Kunj संवाददाता, इटावाSun, 4 May 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में खड़ी मालगाड़ी में भीषण आग, रेल प्रशासन में हड़कंप, कर्मियों ने आग पर पाया काबू

यूपी के इटावा में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेल प्रशासन में शनिवार की रात सवा 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब भरथना स्टेशन की अप लूप लाइन के प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी एक मालगाड़ी की खुली बोगी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। उधर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की खुली बोगी में अचानक भीषण आग की लपटें देख रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए रेल कर्मी आनन-फानन में पहुंचे। आग भीषण रूप ले चुकी थी। बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मालगाड़ी में आग की जानकारी पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों समेत ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारी आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच गए और कर्मियों ने स्टेशन के बाहर पड़ी मिट्टी और पानी से बमुश्किल बोगी में लगी भीषण आग पर काबू पाया। स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों ने बताया खुली बोगी की मालगाड़ी काफी समय से खड़ी थी और चार नम्बर प्लेटफार्म की पश्चिमी ढलान के समीप एक बोगी अचानक धू-धूकर जल उठी। मौजूद लोगों ने बताया मालगाड़ी में सभी बोगियां खुली बॉडी की थीं, इस बोगी पर सूखी घास फूस पड़ी थी।

ये भी पढ़ें:UP Top News: कानपुर में आग से 7 दुकानें जलीं, लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर हादसा

अज्ञात कारणों से घास फूस में आग लगने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मालगाड़ी की बोगी में आग लगने की घटना के सम्बन्ध में रेल प्रशासन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। देर रात मालगाड़ी स्टेशन पर ही खड़ी रही। आग पर काबू पाने के बाद रेल प्रशासन आग के कारणों की जांच में जुट गया। साथ ही प्रशासन ने इस बारे में कोई जानकारी भी देने से इनकार कर दिया। संभावना है कि गर्मी के कारण या तो आग लगी या किसी ने साजिशन आग लगाई। इस मामले में रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।