Rising Population of Dangerous Asian Needle Ants Raises Alarm Among Scientists अमेरिका में चींटियों को लेकर चेतावनी जारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRising Population of Dangerous Asian Needle Ants Raises Alarm Among Scientists

अमेरिका में चींटियों को लेकर चेतावनी जारी

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एशियन निडल चींटी की बढ़ती संख्या के बारे में चेतावनी जारी की है। इसका डंक दर्दनाक होता है और यह जानलेवा हो सकता है। पिछले वर्षों में इसके डंक से गंभीर एलर्जी के मामले बढ़े हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में चींटियों को लेकर चेतावनी जारी

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक खतरनाक प्रजाति की चींटी की बढ़ती संख्या को लेकर चेतावनी जारी की है। एशियन निडल नामक इस चींटी का डंक दर्दनाक होता है और यह व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के प्रोफेसर डैन सूइटर ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में इस चींटी के डंक से एलर्जी के कई मामले सामने आए हैं। अब वैज्ञानिकों ने इसे चिकित्सा दृष्टि से महत्वपूर्ण कीट घोषित किया है। पिछले साल उन्होंने तीन ऐसे मामलों की रिपोर्ट प्राप्त की, जिनमें लोगों को गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया हुई थी। इसके डंक से होने वाली एलर्जी का इलाज न होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन लोगों को पहले अन्य कीटों के डंक से एलर्जी हो चुकी है, उन्हें इस चींटी के डंक से विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। यह चींटियां मूल रूप से एशिया की हैं और पिछले 90 वर्षों से अमेरिका में पाई जा रही हैं। हाल के वर्षों में इनकी संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।