अमेरिका में चींटियों को लेकर चेतावनी जारी
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एशियन निडल चींटी की बढ़ती संख्या के बारे में चेतावनी जारी की है। इसका डंक दर्दनाक होता है और यह जानलेवा हो सकता है। पिछले वर्षों में इसके डंक से गंभीर एलर्जी के मामले बढ़े हैं,...

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक खतरनाक प्रजाति की चींटी की बढ़ती संख्या को लेकर चेतावनी जारी की है। एशियन निडल नामक इस चींटी का डंक दर्दनाक होता है और यह व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के प्रोफेसर डैन सूइटर ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में इस चींटी के डंक से एलर्जी के कई मामले सामने आए हैं। अब वैज्ञानिकों ने इसे चिकित्सा दृष्टि से महत्वपूर्ण कीट घोषित किया है। पिछले साल उन्होंने तीन ऐसे मामलों की रिपोर्ट प्राप्त की, जिनमें लोगों को गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया हुई थी। इसके डंक से होने वाली एलर्जी का इलाज न होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन लोगों को पहले अन्य कीटों के डंक से एलर्जी हो चुकी है, उन्हें इस चींटी के डंक से विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। यह चींटियां मूल रूप से एशिया की हैं और पिछले 90 वर्षों से अमेरिका में पाई जा रही हैं। हाल के वर्षों में इनकी संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।