Grand Yoga Honors Ceremony Celebrates 70 Athletes in Jamshedpur योग सम्मान समारोह में 70 चैंपियन सम्मानित, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGrand Yoga Honors Ceremony Celebrates 70 Athletes in Jamshedpur

योग सम्मान समारोह में 70 चैंपियन सम्मानित

एस क्रिएटिविटी योग संस्थान ने शनिवार को बिष्टूपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में भव्य योग सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें 70 योग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिनमें कई नेशनल प्रतियोगिता और योग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
योग सम्मान समारोह में 70 चैंपियन सम्मानित

एस क्रिएटिविटी योग संस्थान की ओर से शनिवार को बिष्टूपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में भव्य योग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 70 योग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिनमें अधिकांश नेशनल प्रतियोगिता और योग ओलंपियाड में पदक विजेता थे। नीली संतरा, नंदनी रॉय, शौर्य आशीष और देवश्री को विशेष योग प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।कार्यक्रम में सिर्फ योग नहीं, बल्कि संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय थे। उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, योग गुरु अंशु सरकार, प्रह्लाद भगत, संतोषी साहू, सुधीर कुमार साहू, शुभाशीष बहादुरी, रविशंकर नेमार और नवीन चंद्र दास जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मौके पर विद्यार्थियों और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन, संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की सफलता में टाटा स्टील फाउंडेशन अर्बन सर्विसेज का विशेष सहयोग रहा। अंत में संस्था की सचिव शर्मिष्ठा राय ने अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।