पूरी तरह जांच के बाद ही दिया जा रहा था प्रवेश
मोतिहारी में रविवार को नीट(यूजी) परीक्षा-2025 का आयोजन 10 परीक्षा केंद्रों पर हुआ। परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों को पूरी जांच...

मोतिहारी,नप्रि। नीट(यूजी) परीक्षा-2025 रविवार को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। 10 केंद्रों पर शामिल हुए परीक्षार्थी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। यहां कुल ...परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन परीक्षा केंद्रों में गोपालसाह उच्च वद्यिालय, डॉ.एसकेएस महिला कॉलेज, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जिला स्कूल, एमएस कॉलेज, एमजेके राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एलएनडी कॉलेज, मंगल सेमिनरी, महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल है। पूरी तरह जांच के बाद ही मिल रहा था प्रवेश: परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे से प्रवेश दिया जा रहा था।
पूरी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अंदर प्रवेश मिल रहा था। इसके तहत सर्वप्रथम चेहरे से परीक्षार्थियों के चेहरे का मिलान हो रहा था। उसके बाद पूरी तरह फ्रस्किगिं की जा रही थी, ताकि कोई किसी प्रकार के चीट पूजा, मोबाइल सहित अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर अंदर नहीं जा सके। इस दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे। सभी परीक्षा केंद्र पर दो-दो मज्ट्रिरेट व दो-दो पुलिस पदाधिकारी सहित पुरुष व महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे थे। परीक्षा को लेकर सुबह से शहर में बढ़ गयी थी चहल पहल: नीट परीक्षा को लेकर शहर में सुबह से चहल-पहल बढ़ गयी थी। कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी नर्धिारित समय से घंटों पहले से पहुंचना शुरू हो गये थे। हालांकि तय समय पूर्वाह्न 11 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलना शुरू हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।