होमगार्ड में बहाली के लिए दक्षता परीक्षा आज से
मुजफ्फरपुर में होमगार्ड के 296 रिक्त पदों के लिए 5 से 22 मई तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए 17319 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए CCTV और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में होमगार्ड के 296 रिक्त पदों के लिए 5 से 22 मई तक एलएस कॉलेज के खेल मैदान में शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा होगी। सारी प्रक्रिया सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के बीच की जाएगी। इसके लिए एलएस कॉलेज में पंडाल और बैरेकेडिंग कराई गई है। वरीय अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया है। समादेष्टा त्रिलोकनाथ झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में होमगार्ड के नामांकन हेतु 17319 आवेदन मिले हैं। इनमें 13669 पुरुष, 3649 महिला और एक ट्रांसजेंडर का आवेदन है। परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 अप्रैल से गृहरक्षा वाहिनी की वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थी यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मैदान में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इंट्री गेट पर ही प्रवेशपत्र की जांच की जाएगी। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। शारीरिक जांच की प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीम की प्रतिनियुक्ति है। विधि व्यवस्था के लिए मुख्य प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, निबंधन के काउंटर बनाए गए हैं तथा अधिकारियों कर्मियों की तैनाती की गई है। पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक संबंधी दक्षता परीक्षण के लिए अलग-अलग प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। शारीरिक जांच परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए चिकित्सकीय परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। एलएस कॉलेज मैदान में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि की व्यवस्था रहेगी। अपर समाहर्ता राजस्व एवं पुलिस अधीक्षक नगर को संपूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभार का दायित्व दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।