उल्लास से मनाया मंदिर का वार्षिकोत्सव
दरभंगा में दोनार चौक स्थित हनुमान मंदिर का 27वां वार्षिक उत्सव धार्मिक वातावरण में मनाया गया। मंदिर को सजाया गया और विभिन्न पूजा विधियों का आयोजन किया गया, जिसमें गणेश पूजा, राम-जानकी पूजा और...

दरभंगा। शहर के दोनार चौक स्थित हनुमान मंदिर का 27वां वार्षिक उत्सव पूरे विधि-विधान के साथ धार्मिक वातावरण में मनाया गया। वार्षिक उत्सव को लेकर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और वीर हनुमान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रधान पुजारी आचार्य परमानंद झा ने स्थानीय ललित कुमार झुनझुनवाला से पूजा का संकल्प कराया और कलश स्थापना करने के बाद पहले श्री गणेश पूजन, राम-जानकी पूजन व शिव-पार्वती की पूजा के बाद ध्वजा पूजन एवं ध्वजारोपण किया गया। इसके बाद वीर हनुमान की पूजा की गई। पूजा-अर्चना के बाद राहुल कुमार झा एवं विकास कुमार झा ने हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया।
हवन एवं महा आरती भी की गई। वार्षिक उत्सव को लेकर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था। इसमें कलाकार श्याम घायल, अमरेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार, मन्ना लालदेव और गौतम पंजियार समेत कई स्थानीय कलाकारों ने भक्ति भजन एवं गीतों की अपनी प्रस्तुति दी, जिसने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद महा आरती की गई और उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर के सेवैत श्रवण कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि दोनार स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर काफी पुराना है। 1998 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था और उस समय पूर्व में स्थापित हनुमान की विग्रह के साथ एक और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।