बनमा में अब तक बच्चों के बीच नहीं वितरण किया गया है किताब
बनमा ईटहरी प्रखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण 15,000 से अधिक बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल पाई हैं। मार्च में किताबें बीआरसी को उपलब्ध कराई गई थीं, लेकिन 95% स्कूलों ने अभी तक वितरण नहीं...

सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही से स्कूलों मे पढ़ने वाले लगभग 15 हजार से भी अधिक बच्चों को अब तक किताब नहीं मिल पाया है। जबकि मई माह शुरू हो चुकी है और स्कूल से उत्तीर्ण बच्चों का अगले कक्षा में नामांकन भी हो चुका है। जिला मुख्यालय के द्वारा मिली जानकारी अनुसार मार्च माह के दौरान ही बीआरसी को किताब और कापी उपलब्ध करा दिया गया था। अभी तक 95 प्रतिशत स्कूल के द्वारा अब तक किताब का वितरण नहीं किया गया है। इधर बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के सभी सातों सीआरसी उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटहरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय परसबन्नी, उच्च माध्यमिक विद्यालय सहुरिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय रसलपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय महारस, उच्च माध्यमिक विद्यालय सरबेला तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर में किताब को भेज दिया गया है।
फिर भी स्कूल के द्वारा किताब का वितरण करने में देरी की जा रही है। पूरे प्रखंड के स्कूलों में कक्षा 1 में 1594 बच्चे हैं, तो कक्षा 2 में 1892, कक्षा 3 में 2132, कक्षा 4 में 2252, कक्षा 5 में 2432, कक्षा 6 में 1731, कक्षा 7 में 1631 तथा कक्षा 8 में 1388 बच्चों नामांकित है। इस संबंध में बीडीओ सह प्रभारी बीईओ गुलशन कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को सभी सीआरसी में किताब भेज दिया गया है। जल्द बच्चों के बीच वितरण करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।