पाक के आतंकियों को खत्म करे सरकार : ओवैसी
लहेरियासराय में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के सभी फैसलों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत पर हमला करता है और सरकार को...

लहेरियासराय। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के सभी फैसले के साथ हैं। ऑल पार्टी मीटिंग में भी यह तय हुआ था कि पाकिस्तान बार-बार देश पर आतंकी हमला करता है। पाकिस्तान की धरती से आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जाता है। ऐसे में सरकार पाकिस्तान के आतंकियों को पूरी तरह मिटाकर खत्म करे। वे गत शनिवार की देर शाम मोतिहारी के लिए रवाना होने से पहले स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले भी बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक किया है।
अब सरकार को तय करना है कि पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह का एक्शन लिया जाता है। हम इस मामले में केंद्र सरकार के सभी फैसले के साथ हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीतिक फिजा अब बदलने वाली है। श्री ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी के चार विधायक अपना जमीर बेचकर दूसरी पार्टी में चले गए। इसका मलाल नहीं है। वे चार ले गए थे, इस चुनाव में हम 24 लाकर रहेंगे। वक्फ संशोधन कानून के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जो प्रोटेस्ट प्रोग्राम बनाया है, हम उसका हिस्सा हैं। यह कानून संविधान के खिलाफ बनाया गया है। हमारा विरोध उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।