करियर को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इग्नू लर्नर सपोर्ट सेंटर पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में जनवरी 2025 सत्र में छात्र छात्राओं के लिए इंडक्श

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इग्नू लर्नर सपोर्ट सेंटर पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में जनवरी 2025 सत्र में छात्र छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मिर्जा नेहाल अहमद बेग वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा ने इग्नू के नए सत्र के सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया की प्रधानाचार्या सह इग्नू सेंटर के निदेशक डॉ. रीता सिन्हा ने किया। उन्होंने सभी छात्रों का मार्गदर्शन कर अच्छे केरियर के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के पूर्व संकाय अध्यक्ष एवं इग्नू विशेषज्ञ डॉ. गौरीकांत झा ने सभी छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।
इग्नू से संबंधित जानकारी को साझा किया। इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. राकेश रोशन सिंह ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत किया एवं छात्र छात्रों को बताया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा उनके लिए केंद्र पर केंद्र के नोटिस बोर्ड पर सभी सूचना अंकित की गई है। एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है जिसे सभी लोग घर बैठे भी प्रश्न पूछ सकते हैं एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. उषा शरण ने कोर्स से संबंधित जानकारी देने के साथ असाइनमेंट बनाने के बारे में विस्तार से बताया। इग्नू स्टडी सेंटर के सहायक समन्वयक डॉ. संजय कुमार दास ने भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉ. शबीर हुसैन, डॉ. चंद्रकांत यादव, डॉ. सरिता झा, डॉ. सतीश कुमार साहा, डॉ. नरेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राजेश नियोगी, डॉ. गरिमा मिश्रा, डॉ. कुमारी रंजीता, डॉ. उषा, डॉ. मुजाहिद हुसैन एवं अन्य विषयों के शैक्षणिक परामर्शदाता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पिंटू कुमार, विजय कुमार, निर्मल कुमार, सौरभ कुमार का सहयोग रहा। मंच संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर प्रेरणा ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापन इग्नू स्टडी सेंटर के सहायक कोऑर्डिनेटर डॉ. संजय कुमार दास ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।