Samsung के नए फोन में 200MP का कैमरा और 12GB रैम, कीमत भी लीक, लॉन्च जल्द samsung galaxy s25 edge full specs and pricing revealed ahead of launch in winfuture report, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s25 edge full specs and pricing revealed ahead of launch in winfuture report

Samsung के नए फोन में 200MP का कैमरा और 12GB रैम, कीमत भी लीक, लॉन्च जल्द

सैमसंग गैलक्सी S25 एज के स्पेसिफिकेशन्स डीटेल को विन फ्यूचर ने शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस होगा। लीक में इस फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
Samsung के नए फोन में 200MP का कैमरा और 12GB रैम, कीमत भी लीक, लॉन्च जल्द

सैमसंग अपनी गैलेक्सी S सीरीज के नए डिवाइस Samsung Galaxy S25 Edge को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन 13 मई को मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च नजदीक आते ही इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस डीटेल सामने आने लगे हैं। Winfuture ने अपनी रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइसिंग के बारे में डीटेल जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन 12जीबी रैम, 512जीबी इंटरनल स्टोरेज, 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और IP68 रेटिंग जैसे धांसू फीचर्स के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

विन फ्यूचर की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S25 एज स्मार्टफोन में कंपनी 3120 x 1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें आपको अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। फोन का फ्रंट और बैक ग्लास का होगा। बैक ग्लास प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 देने वाली है। यह फोन 5.85mm के टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगा।

Photo: WinFuture

रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन 12जीबी रैम से लैस होगा। इसे कंपनी 256जीबी और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा देने वाली है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

फोन की बैटरी 3900mAh की होगी और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करेगा। डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए आपको इसमें IP68 रेटिंग भी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 7 मिलेगा। फोन एआई असिस्टेड टूल्स के साथ आएगा। फोन का वेट 163 ग्राम है और कंपनी इस तीन कलर ऑप्शन - टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम आइसी ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में लॉन्च करेगी।

Photo: Winfuture

जर्मनी में इस फोन के 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1249 यूरो (करीब 1,20,000 रुपये) और 512जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1369 यूरो (करीब 1,31,000 रुपये) होगी। फोन चीन और यूएस में 23 मई को लॉन्च हो सकता है। वहीं, बाकी मार्केट्स में इसकी एंट्री 30 मई को हो सकती है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस नॉर्ड सीरीज के नए फोन में मिल सकती है 7100mAh की बैटरी, लॉन्च जल्द

(Main Image: The Verge)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।