अतिक्रमण पर आज से चलेगा प्रशासन का डंडा, 23 सड़कों से खत्म होगा जाम का झाम
Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रशासन ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए 4 जून तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। 23 प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, राजस्व...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन सोमवार से बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेगा। यह अभियान 4 जून तक चलेगा, जिसके तहत नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें शहर की 23 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। निगम का प्रवर्तन दल अभियान प्रभावित क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक भी कर रहा है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर की पहल पर इस अभियान को सख्ती से लागू करने की तैयारी है।
इसके लिए 23 सड़कों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है, जो मौके पर रहकर कार्रवाई की निगरानी करेंगे। प्रशासन का मानना है कि अतिक्रमण के चलते शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे आम जनमानस को रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। चिन्हित की गई सड़कें अभियान के तहत पहले चिन्हित 23 सड़कों का सर्वे किया गया है, जहां फुटपाथ, सड़क, नाला और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानदारों व ठेले वालों ने अतिक्रमण किया है। अब इन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में सख्ती से कार्रवाई होगी। ‘‘अभियान के दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और सुचारु यातायात व्यवस्था के योग्य बनाना है, जिससे नागरिकों को राहत मिले। निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त जानिएं इस हफ्ते किन सड़कों पर चलेगा अभियान 05 मई-काली मंदिर से कचहरी तक 06 मई-पैडलेगंज से ट्रांसपोर्टनगर तक 07 मई-असुरन से खजांची तक 08 मई-शास्त्री चौक से बेतियाहाता तक 13 मई-नौसड से खजनी मोंड तक 14 मई-रुस्तमपुर चौक से आजाद चौक तक 15 मई-एम पी पॉलिटेक्निक से बरगदवा चौक तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।