मध्य प्रदेश के धार में 12वीं क्लास की छात्रा की हत्या, बात नहीं करने पर क्लासमेट ने ली जान
मध्य प्रदेश के धार जिले में एक स्कूली छात्रा की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लड़की के साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर लगा है। पुलिस को लड़की का शव एक खेत में पड़ा मिला था।

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक स्कूली छात्रा की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लड़की के साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर लगा है। पुलिस को लड़की का शव एक खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धार जिले में एक छात्र ने 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 17 वर्षीय अपनी क्लासमेट की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उससे बात करना बंद कर दिया था।
एक अधिकारी ने बताया कि 12वीं क्लास की छात्रा का शव शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर उमरबन पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में पड़ा मिला था।
एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एएसपी) गीतेश गर्ग ने बताया कि लड़की का शव बरामद करने के बाद इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की को उसका एक क्लासमेट परेशान कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने किशोरी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। एएसपी ने बताया कि आरोपी लड़के ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह नाराज हो गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने लड़की को शुक्रवार रात पास के खेत में मिलने के लिए बुलाया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।